Advertisement

बॉलीवुड

इन एक्ट्रेसेज ने लोगों से छुपाई अपनी प्रेग्नेंसी, बच्चे के जन्म के बाद दी खुशखबरी

aajtak.in
  • 02 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:31 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ी अनाउंसमेंट कर फैंस को खुशखबरी दी है. टीवी एक्टर आमिर अली ने भी सोमवार को अपनी बेटी के जन्म के एक साल बाद पेरेंट बनने की खबर साझा की.

आमिर और उनकी पत्नी टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख ने इस बात को एक साल तक छुपाए रखा. आमिर और संजीदा से पहले भी कई ऐसे सेलेब्स रह चुके हैं जिनके घर नए सदस्य आने की खबर लोगों को काफी दिनों बाद पता चली. आइए जानें उनके नाम. 
 

  • 2/8

कयामत सीरियल फेम टीवी एक्ट्रेस पंछी बोरा ने भी अपनी पर्सनल लाइफ को बेहद प्राइवेट रखा है. जनवरी 2017 में उन्होंने बॉयफ्रेंड जसदीप से शादी की. प्रेग्नेंसी की खबर किसी को बताए बिना एक दिन अचानक उन्होंने बेटी के साथ फोटो साझा कर इसकी खुशखबरी फैंस को दी. 
 

  • 3/8

अस‍िन ने माइक्रोमैक्स के संस्थापक राहुल शर्मा के साथ साल 2016 में शादी की थी. नौ महीने तक प्रेग्नेंसी को छ‍िपाए रखने के बाद अस‍िन ने 24 अक्टूबर 2017 को बेटी के जन्म की खुशखबरी साझा की थी. इससे पहले अस‍िन की प्रेग्नेंसी की खबर किसी को पता नहीं थी. 
 

Advertisement
  • 4/8

जोधा अकबर सीरियल फेम पर‍िध‍ि शर्मा ने भी मां बनने की खबर बेटे के साथ तस्वीर साझा करते हुए दी थी. जब बेटे के साथ पर‍िध‍ि की फोटोज सोशल मीड‍िया पर वायरल हुई तभी लोगों को उनके मां बनने की खबर का पता चला. 
 

  • 5/8

टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ की प्रेग्नेंसी की खबर किसी को कानो कान नहीं लगी. उन्होंने जनवरी 2017 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अरुण कपूर के साथ सात फेरे लिए थे. अक्टूबर 2017 में सौम्या ने जब प्रेग्नेंसी का पूरा फेज खत्म कर लिया था तब उन्होंने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें साझा की थी. उनके बेटे का नाम आयदन कृष कपूर है. 
 

  • 6/8

ये है मोहब्बतें फेम टीवी एक्ट्रेस मिहिका वर्मा ने यूएस बेस्ड बिजनेसमैन आनंद कपाई से शादी की है. प्रेग्नेंट होने के कई महीनों बाद मिहिका ने आनंद के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए अपने घर आने वाले नए मेहमान की खुशखबरी दी थी. जैसे ही बेबी बंप में उनकी तस्वीर सामने आई, उसके कुछ समय बाद ही यह बात पता चली क‍ि उन्हें बेटा हुआ है. 
 

Advertisement
  • 7/8

बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर बेटे के जन्म के छह महीने बाद साझा की. गुल पनाग ने 2011 में पायलट ऋष‍ि अटारी से शादी की थी. शादी के छह साल बाद 2018 में उन्होंने बेटे निहाल को जन्म दिया.
 

  • 8/8

रानी मुखर्जी ने प्रोड्यूसर-डायरेक्टर यश चोपड़ा से 2015 में शादी की है. उनकी शादी से लेकर प्रेग्नेंसी तक के बारे में पब्ल‍िकली कभी ज्यादा कुछ सुनने को नहीं मिली. रानी अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर प्राइवेसी मेंटेन करती हैं. वैसे तो बेबी बंप के साथ रानी की तस्वीरें एक-दो बार मीड‍िया के सामने आई भी लेक‍िन बेटी अद‍िरा के जन्म के बाद भी किसी को इसकी खबर नहीं हो पाई थी. 
 

Advertisement
Advertisement