Advertisement

बॉलीवुड

निर्मला के बजट में सचिव जी को क्या मिला? फुलेरा में किसके हिस्से क्या आया? देखें: पंचायत का सीजन-बजट!

सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 23 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • 1/13

उधर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही थीं, इधर जनता हर अपडेट के लिए टीवी से चिपकी बैठी थी. सबकी जिज्ञासा थी कि इस बार सरकार उसके हिस्से की बेहतरी के लिए कहां-कितना-कैसे खर्च करने वाली है. और इस जनता में आप और हम जैसे शहरी लोग ही नहीं, गांव-देहात के लोग भी शामिल हैं. वैसा गांव, जैसा पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' हमें दिखाती है, जिसका नाम है 'फुलेरा'. 

आइए बताते हैं, बजट नई सरकार का नया बजट फुलेरा वासियों के लिए क्या-क्या लेकर आया है... 

  • 2/13

बजट में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े कदमों का जिक्र किया गया है. 

  • 3/13

आपको शायद न हो लेकिन बनराकस उर्फ भूषण का टेंट का अपना काम है, अब वो अपना बिजनेस बढ़ा सकते हैं. 

Advertisement
  • 4/13

कॉर्पोरेट नौकरी के सपने देख रहे सचिव जी को पेंशन की शक्ल में जो बेनिफिट इस नौकरी में मिला, वो और बढ़ने वाला है.

  • 5/13

बजट में प्रधान पति जी की किसानी को बढ़ावा देने वाले कई कदमों का जिक्र है. 

  • 6/13

शहीद राहुल पांडे के पिता, प्रह्लाद चाचा सैनिकों को सुविधाएं मिलता देखकर खुश होंगे.

Advertisement
  • 7/13

बिनोद अपने सामने तो बहुत कुछ बदलते देखता रहा है, मगर अब उसकी जिंदगी में भी बदलाव होगा.

  • 8/13

सचिव जी की तरह MBA करने का ख्वाब देख रही रिंकी के लिए भी नए रास्ते खुल रहे हैं. 

  • 9/13

महिलाएं क्रांति देवी की तरह फॉरवर्ड बन सकें और आगे बढ़ने से न चूकें, इसका भी बजट में पूरा खयाल रखा गया है.

Advertisement
  • 10/13

फुलेरा को मिलने वाले घरों का कोटा तो बढ़ ही जाएगा, मगर इस बार भी अम्मा को थोड़ा नाटक तो करना ही पड़ेगा. 

  • 11/13

फुलेरा की बेटी रवीना, दामाद जी से अब जमकर सोने की खरीदारी भी करवा सकती है... सोना सस्ता जो हुआ है!

  • 12/13

दामाद जी के लिए बिजनेस के नए ऑप्शन तो खुलने वाले हैं, लेकिन क्या वो कभी खुलकर खुशी जता पाएंगे? ये तो मुश्किल है! 

  • 13/13

फाइनली, फुलेरा की ऐतिहासिक उजड़ी सड़क अब बन पाएगी और इसके लिए विधायक जी की चिरौरी भी नहीं करनी पड़ेगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement