दिलकश अंदाज... गॉर्जियस लुक और मदहोश कर देने वाली अदाएं. जी हां, कान्स से सामने आए दीपिका पादुकोण के नए लुक की जितनी तारीफ करें, वो शायद कम ही लगेंगी. दीपिका ने कान्स 2022 में अपने लेटेस्ट साड़ी लुक से कहर बरपा दिया है.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि कान्स 2022 फिल्म फेस्टिवल में अगर किसी एक्ट्रेस ने अपने लुक्स और स्टाइल स्टेटमेंट से लोगों को घायल किया है तो वो दीपिका पादुकोण हैं. दीपिका ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर वेस्टर्न के साथ अपने देसी लुक्स से भी लोगों को वाह... कहने पर मजबूर कर दिया है.
अब कान्स से दीपिका ने अपना नया लुक शेयर कर दिया है. कान्स की क्लोजिंग सेरेमनी में एक्ट्रेस ने सिजलिंग रफल साड़ी पहनकर अपने दिलकश अंदाज से दुनियाभर के लोगों को अपना दीवाना बना दिया. प्लेन रफल साड़ी संग एक्ट्रेस ने स्ट्रैप्लेस स्टाइलिश ब्लाउज को टीम अप किया.
एक्ट्रेस के इस पूरे लुक में उनके हैवी नेकपीस ने चार चांद लगा दिए हैं. स्ट्रैप्लेस ब्लाउज और प्लेन रफल साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने पर्ल का सुपर हैवी नेकलेस कैरी किया है, जो उनके लुक में सबसे ज्यादा हाईलाइटिंग फीचर है. इसके साथ उन्होंने स्टेटमेंट ईयररिंग्स भी पहने हैं. दीपिका इस लुक में किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं.
एक्ट्रेस के मेकअप की बात करें तो क्रीमी ड्रामेटिक साड़ी लुक संग उन्होंने अपने मेकअप को ब्राउन टोन दिया है. लाइट ब्राउन आईशैडो, मस्कारा, काजल लगाकर एक्ट्रेस ने अपनी आंखों को डिफाइन किया. ब्लशर, हाईलाइटर और न्यूड लिप शेड में दीपिका डीवा लग रही हैं.
एक्ट्रेस ने स्टनिंग रफल साड़ी में कई दिलकश पोज दिए हैं. एक्ट्रेस जिस अंदाज से कैमरे की ओर देख रही हैं, वो किसी को भी दीवाना कर सकता है.
दीपिका की तस्वीरों को कुछ ही घंटों में लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. कमेंट सेक्शन में तारीफों की बौछार हो रही है. फैंस क्वीन, ब्यूटीफुल लिखकर दीपिका के लुक पर अपने खास रिएक्शन दे रहे हैं.
कान्स 2022 इस बार दीपिका पादुकोण के ही नाम रहा. एक्ट्रेस ने अपने हर लुक से फैंस को इंप्रेस किया है. कभी शिमरी साड़ी तो कभी क्लासी गाउन्स, दीपिका के सभी लुक्स एक से बढ़कर एक थे और नए लुक में भी दीपिका छा गईं.
(Photo Credit: Instagram)