Advertisement

बॉलीवुड

सुशांत मामले में सीबीआई जांच का 12वां दिन, जानिए अब तक का घटनाक्रम

aajtak.in
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:58 PM IST
  • 1/8

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी(सीबीआई) का आज 12वां दिन है. इस मामले में सीबीआई समेत नारकोटिक्स ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियां भी एक्टिव हैं. सीबीआई की टीम डीआरडीओ गेस्ट हाउस में मौजूद है और लगातार 5वें दिन र‍िया के भाई शाेव‍िक और उनके पैरेंट्स से पूछताछ कर रही है. 

  • 2/8

अब तक रिया के अलावा उनकी पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी, जया साहा से भी सीबीआई इस गेस्ट हाउस में पूछताछ कर  चुुुुकी है. ड्रग्स मामले में जया का नाम सामने आया था और जया की रिया संग चैट वायरल हुई थी. इसके अलावा सुशांत का कुक नीरज से भी पूछताछ हुुुुई. नीरज ने ही सुशांत को सुसाइड वाले दिन जूस पीने के लिए दिया था. सीबीआई इससे पहले भी नीरज से पूछताछ कर चुकी है. 

  • 3/8

गौरतलब है कि सीबीआई रिया चक्रवर्ती से बीते तीन दिनों में 35 घंटे पूछताछ कर चुकी है. 28 अगस्त को उनसे 10 घंटे पूछताछ की गई थी. इसके अलावा 29 अगस्त को 7 घंटे और 30 अगस्त को 9 घंटे, 31अगस्त को 9 घंटे पूछताछ की गई थी. इस दौरान सीबीआई रिया की बॉडी लैंग्वेज पर भी काफी फोकस कर रही है.

Advertisement
  • 4/8

रिया के साथ उनके साथ भाई शोविक भी पहुंचे हैं. सीबीआई इस मामले में सुशांत से जुड़े सभी करीबियों से सवाल-जवाब कर रही हैं. सुशांत के कुक नीरज सिंह और सीए रजत मेवाती से भी पूछताछ हो रही है. सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई रिया, शोविक, नीरज सिंह और सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को कैमरे के सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.

  • 5/8

इस मामले में सीबीआई ने सुशांत की बहन मीतू सिंह को भी बुलाया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सीबीआई मीतू से जानना चाहती है कि सुशांत के हालात 8 से 13 जून तक कैसे थे. माना जा रहा है कि इस मामले में सुशांत के परिवार से भी पूछताछ हो सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मामले में सीबीआई सुशांत की बहन प्रियंका और उनके पिता से भी पूछताछ कर सकती है. 

  • 6/8

सीबीआई ने रिया से सुशांत के ट्रीटमेंट और दवाओं सहित कई अन्य चीजों को लेकर पूछताछ की है. इसके अलावा एक्ट्रेस से ड्रग वाली चैट को लेकर भी पूछताछ हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रिया ने इन सवालों के संतोषजनक जवाब नहीं दिए जिसके चलते रिया को एक बार फिर बुलाया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई की टीम सुशांत के इलाज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहती है.

Advertisement
  • 7/8

रिया और सुशांत के ड्रग्स एंगल मामले में  गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्या को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन भेजा था.  सुशांत मामले में ईडी मनी लांड्रिंग की जांच कर रही है. गौरव ने कहा कि सुशांत मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है. मुंबई रवाना होने से पहले गोवा हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं सुशांत से कभी नहीं मिला. हालांकि मैं रिया से 2017 में मिला था.

  • 8/8

सीबीआई की टीम अब तक दो बार कूपर अस्पताल, सुशांत के बांद्रा स्थित फ्लैट और वाटरस्टोन रिसोर्ट का दौरा कर चुकी है. सीबीआई टीम ने सुशांत के फ्लैट में डमी टेस्ट के सहारे सुसाइड के एक्शन्स को फिर से दोहराने की कोशिश की थी. इसके अलावा इस मामले में साइकोलॉजिकल ऑटोप्सी का इस्तेमाल भी कर सकती है. इसका इस्तेमाल अब तक सुनंदा पुष्कर मामले और दिल्ली के बुराड़ी मामले में हुआ था. सीबीआई इस ऑटोप्सी के सहारे सुशांत के ख्यालात, उनकी मनोदशा और उनके विचारों का विश्लेषण करने की कोशिश करेगी. 

Advertisement
Advertisement