Advertisement

बॉलीवुड

डायमंड से प्राइवेट विला तक, जब सेलेब्स ने पार्टनर को दिए बेशकीमती गिफ्ट्स, करोड़ों में कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:20 AM IST
  • 1/9

सेलेब्स का दिल काफी बड़ा होता है. महंगी गाड़ियों में घूमने वाले और लैविश लाइफस्टाइल को जीने वाले ये सेलेब्स अपना बड़ा दिल दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ते. अपने पार्टनर को सरप्राइज करने, उनके चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए सेलेब्रिटी लाखों-करोड़ों खर्च करने में देर नहीं लगाते. वेडिंग गिफ्ट हो, बर्थडे गिफ्ट हो या एनिवर्सरी गिफ्ट, अपने पार्टनर का दिन बनाने के लिए सेलेब्स महंगी से महंगी चीजें तोहफे में देते हैं. नजर डालते हैं सेलेब्स के उनके पार्टनर को दिए बेशकीमती गिफ्ट्स पर.

  • 2/9

कटरीना कैफ और विक्की कौशल न्यूलीमैरिड कपल हैं. दोनों ने एक दूसरे को खास वेडिंग गिफ्ट दिया. विक्की ने कटरीना को 1.3 करोड़ की डायमंड रिंग दी. वही कटरीना ने विक्की को 15 करोड़ का अपार्टमेंट तोहफे में दिया.

  • 3/9

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे को उनके पति ने मालदीव में 50 करोड़ का प्राइवेट विला गिफ्ट किया. अंकिता भी पीछे नहीं रहीं. उन्होंने पति विक्की जैन को 8 करोड़ का प्राइवेट याट तोहफे में दिया है.

Advertisement
  • 4/9

जोनस ब्रदर्स के सिंगल सकर के हिट होने के बाद निक जोनस ने अपनी पत्नी प्रियंका चोपड़ा पर प्यार लुटाया था. निक ने एक्ट्रेस को  2.73 करोड़ की Mercedes Maybach गिफ्ट की थी. 2019 में निक ने प्रियंका को विंटर वेकेशन में स्नोमोबाइल तोहफे में दी थी.
 

  • 5/9

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की ड्रीमी वेडिंग सबसे महंगी शादियों में शुमार रही. अपनी लेडीलव को विराट ने कई सारे महंगे तोहफे दिए हैं. विराट ने अनुष्का को वर्ली में स्काई बंगला गिफ्ट किया, जिसकी कीमत 35 करोड़ है. 34वें फ्लोर पर स्थित ये अपार्टमेंट 7175 स्कवायर फीट में फैला है. इसमें वर्ल्ड क्लास की सभी जरूरी सुविधाएं हैं.

  • 6/9

UTV चीफ सिद्धार्थ रॉय कपूर ने अपनी पत्नी विद्या बालन को 30 करोड़ का लग्जरी 3BHK अपार्टमेंट गिफ्ट किया. इस आलीशान प्लैट से अरेबियन सागर का खूबसूरत नजारा दिखता है. 

Advertisement
  • 7/9

राज कुंद्रा ने अपनी लेडीलव शिल्पा शेट्टी को यूं तो कई बेशुमार तोहफे दिए. लेकिन एक गिफ्ट ऐसा था जो सबसे खास था. राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर अपार्टमेंट गिफ्ट किया था. इस अपार्टमेंट की कीमत 50 करोड़ बताई गई.

  • 8/9

आमिर खान अपनी पत्नी किरण राव से चाहे अलग हो चुके हैं. लेकिन एक वक्त दोनों में बेशुमार प्यार था. आमिर ने किरण को अमेरिका के Beverly Hills में हॉलिडे होम गिफ्ट किया था. इसकी कीमत 75 करोड़ बताई गई. 

  • 9/9

संजय दत्त अपनी पत्नी मान्यता दत्त से बेशुमार प्यार करते हैं. उन्हें खुश करने का संजय कोई भी मौका नहीं छोड़ते हैं. संजय ने मान्यता को 3 करोड़ की Rolls Royce Ghost luxury car गिफ्ट की है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement