ड्रग्स मामले में दीपिका पादुकोण का नाम आने से बॉलीवुड जगत में खलबली मच गई है. बॉलीवुड की इस टॉप एक्ट्रेस का नाम किसी ने ड्रग्स कनेक्शन को लेकर शायद ही कभी कल्पना की हो. ऐसे में एक्ट्रेस का नाम ड्रग विवाद में आना चौंकाने वाला है. लेकिन क्या आपको पता है ये पहली बार नहीं जब दीपिका किसी विवाद को लेकर लोगों के निशाने पर हैं. इससे पहले भी जेएनयू विजिट को लेकर दीपिका को ट्रोल किया जा चुका है. आइए जानें दीपिका के उन पांच कंट्रोवर्सिज को जिनके कारण दीपिका सुर्खियों में रह चुकी हैं.
जेएनयू के छात्रों पर हुए हमले के समय दीपिका दिल्ली में अपनी फिल्म छपाक के प्रमोशन के लिए गई हुई थीं. इस बीच वे जेएनयू गईं और वहां बिना एक शब्द कहे छात्रों का समर्थन किया. यह उस वक्त की बात है जब CAA विरोध प्रदर्शन चरम सीमा पर थी. जहां कई लोगों ने उनके इस समर्थन के लिए उन्हें सराहा, वहीं कुछ लोगों ने इसे दीपिका का पब्लिसिटी स्टंट बताया.
पद्मावत कंट्रोवर्सी
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत के समय भी दीपिका को विरोध का सामना करना पड़ा था. रानी पद्मिनी के किरदार से प्रेरित पद्मावत फिल्म में दीपिका ने पद्मावती का किरदार निभाया था. करणी सेना ने इसका विरोध किया था. उनका कहना था कि रानी पद्मिनी के किरदार को गलत तरीके से दिखाया गया है. करणी सेना ने दीपिका को यहां तक धमकी दे डाली कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो वे एक्ट्रेस की नाक काट डालेंगे. इसी के चलते फिल्म का नाम पद्मावती से बदलकर पद्मावत कर दिया गया.
राम लीला कंट्रोवर्सी
गोलियों की रासलीला राम लीला फिल्म को लेकर भी कम विवाद नहीं हुए. इस फिल्म का ओरिजिनल टाइटल राम लीला था. भगवान श्री राम के नाम से मेल खाते फिल्म के टाइटल को लेकर जालंधर पुलिस ने संजय लीला भंसाली, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. फिर फिल्म का टाइटल बदलकर गोलियों की रासलीला राम लीला कर दिया गया. भंसाली ने भी सफाई दी थी कि फिल्म दरअसल, विलियम शेक्सपियर की रोमियो-जूलियट से प्रेरित है.
क्लीवेज कंट्रोवर्सी
एक लीडिंग न्यूज वेबसाइट ने दीपिका के कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी जिसमें एक्ट्रेस का क्लीवेज काफी ज्यादा हाइलाइट किया गया था. जब ये वायरल होने लगा तो लोग दीपिका पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे थे. बात हद से ज्यादा बढ़ने पर दीपिका ने ट्वीट किया- 'हां मैं महिला हूं, मेरे स्तन हैं और क्लीवेज हैं. आपको कोई दिक्कत'.
दम मारो दम कंट्रोवर्सी
दम मारो दम फिल्म में दीपिका के आइटम नंबर 'दम मारो दम' भी विवाद से घिर चुकी है. दीपिका ने इस गाने में परफॉर्म जरूर किया पर लोगों ने लिरिक्स की वजह से गाने की काफी आलोचना की थी. दरअसल इसका ट्रैक देव आनंद और जीनत अमान की फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा के दम मारो दम से लिए गए थे. इसी वजह से यह गाना विवादों से घिर गया था.