Advertisement

बॉलीवुड

ग्लैमर की दुनिया से दूर, गोल्फ प्लेयर हैं दीपिका पादुकोण की बहन, देखें फैमिली फोटोज

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 03 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST
  • 1/11

दीप‍िका पादुकोण अपने प्रोफेशनल लाइफ को जितनी श‍िद्त से करती हैं, उनका ही वे अपने घर-पर‍िवार वालों के लिए भी डेड‍िकेटेड रहती हैं. आज अपनी छोटी बहन अनीशा पादुकोण के बर्थडे पर दीप‍िका ने बहन के साथ एक फोटो साझा किया है. इसी के साथ दीप‍िका ने अनीशा के लिए एक खास नोट भी लिखा है. 
 

  • 2/11

इस तस्वीर के साथ दीप‍िका ने लिखा- 'मेरी जिंदगी में मेरी एंकर बनने के लिए धन्यवाद और मुझे हमेशा जमीन से जुड़ा हुआ रखने, यह ध्यान में रखते हुए कि कब मुझे ऊपर उठने देना है, के लिए धन्यवाद. हैप्पी बॉर्न डे 'My Little One!'. तुमें हमेशा अच्छी सेहत, शांति और समृद्ध‍ि मिले...आई लव यू'. 

  • 3/11

इस फोटो में दीप‍िका रेड साड़ी पहने ट्रेड‍िशनल लुक में नजर आ रही हैं. वहीं उनकी बहन अनीशा डार्क कलर के सलवार-सूट पहने दीप‍िका के कंधों पर सिर रखे देखी जा सकती हैं. 
 

Advertisement
  • 4/11

यह पहली बार नहीं जब दोनों बहनों की स्ट्रॉन्ग बॉन्ड‍िंग उनकी तस्वीर में झलक रही है. इससे पहले भी दीप‍िका ने कई दफा, अनीशा के साथ अपने यादगार पलों को सोशल मीड‍िया पर साझा किया है. 
 

  • 5/11

अनीशा एक गोल्फ प्लेयर हैं. उन्होंने कई इंटरनेशनल प्लेफॉर्म्स पर भारत का प्रतिन‍िध‍ित्व क‍िया है. कुछ समय पहले 2019 में दीप‍िका के साथ उन्हें टेन‍िस के विंबलडन फाइनल मैच अटेंड करते लंदन में स्पॉट किया गया था. इस दौरान दोनों बहनें व्हाइट आउटफ‍िट्स में एक-दूसरे को ट्वीन‍िंग करती नजर आईं थी. सोशल मीड‍िया पर ये तस्वीरें काफी छाई हुई थी. 

  • 6/11

दीप‍िका जहां फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस हैं, वहीं उनकी बहन अनीशा और पापा प्रकाश पादुकोण स्पोर्ट्स की दुन‍िया के मशहूर हस्त‍ियां हैं. प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन ख‍िलाड़ी रह चुके हैं.

Advertisement
  • 7/11

अनीशा अपने जीजू रणवीर के भी बहुत क्लोज हैं. अपनी बड़ी बहन दीप‍िका और जीजू रणवीर के साथ तीनों की यह कोजी फोटो काफी वायरल हुई थी. फैंस ने भी तीनों की बॉन्डिंग की तारीफ की थी.
 

  • 8/11

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में भी दीप‍िका ने अनीशा की तारीफ की थी. एकट्रेस ने कहा था- 'अनीशा अपने विचार दूसरों के सामने बिना सामने वाला व्यक्त‍ि को चोट पहुंचाए रखना जानती है. वो मुझे खुश करने के लिए कुछ भी नहीं कहती'.

  • 9/11

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में भी दीप‍िका ने अनीशा की तारीफ की थी. एकट्रेस ने कहा था- 'अनीशा अपने विचार दूसरों के सामने बिना सामने वाला व्यक्त‍ि को चोट पहुंचाए रखना जानती है. वो मुझे खुश करने के लिए कुछ भी नहीं कहती'.

Advertisement
  • 10/11

इस इंटरव्यू में दीप‍िका ने अनीशा संग अपनी बॉन्ड‍िंग पर भी चर्चा की थी. उन्होंने बताया- 'मैं हमेशा उसकी दोस्त से ज्यादा एक बहन और मां वाली कंपेन‍ियन रही हूं. पर शायद पिछले कुछ सालों में हमारा इकवेशन बदल गया है. मुझे पता है कि मैं उसे बच्चों की तरह बर्ताव नहीं कर सकती पर फिर भी मैं उसे लेकर बहुत प्रोटेक्ट‍िव रहती हूं.'

  • 11/11

वर्कफ्रंट पर दीप‍िका पादुकोण जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म 83 में नजर आएंगी. इसमें वे कप‍िल देव की पत्नी रोमी भाट‍िया के किरदार में हैं. इसके अलावा दीप‍िका सिद्धार्थ आनंद की पठान और फाइटर में भी काम कर रही हैं. वे साउथ सुपरस्टार प्रभास के साथ भी नजर आने वाली हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement