Advertisement

बॉलीवुड

धाकड़ की रैपअप पार्टी, व्हाइट ब्रालेट-पेंट में कंगना का ग्लैमरस अंदाज, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • 1/8


एक्ट्रेस कंगना रनौत बीते कई दिनों से अपनी फिल्म धाकड़ की शूटिंग में बिजी थीं. धाकड़ की शूटिंग के लिए वो बुडापेस्ट गई थीं. अब धाकड़ की शूटिंग खत्म हो गई है. कंगना ने रैपअप पार्टी सेलिब्रेट की.
 

  • 2/8


सोशल मीडिया पर रैपअप पार्टी की कई तस्वीरें वायरल हैं. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर जश्न की फोटोज और वीडियोज शेयर किए. तस्वीरें देख साफ है कि कंगना ने काफी एंजॉय किया. 

  • 3/8


कंगना ने फोटो शेयर करते हुए लिखा- मोहब्बत मैं नहीं फर्क जीने और मरने का, उसी को देख कर जीते हैं जिस काफिर पे दम निकले -गालिब.

Advertisement
  • 4/8

पार्टी के लिए कंगना ने व्हाइट ब्रालेट-पेंट सेट कैरी किया. इस ड्रेस में कंगना काफी ग्लमैरस दिख रही हैं. कंगना का पूरा लुक बेहद ही शानदार है. 
 

  • 5/8


उन्होंने अपने लुक को पूरा करने के लिए न्यूड मेकअप लिया. साथ ही टाइट हेयर बन और मैचिंग हाई हील्स ने उनके गेटअप को कंप्लीट किया.

  • 6/8


सोशल मीडिया पर कंगना की तस्वीरें वायरल हैं. उन्होंने इस लुक पर ज्वैलरी भी टीमअप की. मैटेलिक नेकलेस और हूप्स ईयरिंग्स खूबसूरत लग रहे थे.

Advertisement
  • 7/8


वर्क फ्रंट पर कंगना रनौत धाकड़ के अलावा फिल्म थलाइवी में भी नजर आएंगी. मूवी का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होनी थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे पोस्टपोन कर दिया गया. अभी फिल्म की फाइनल रिलीज डेट सामने नहीं आई.


 

  • 8/8

फोटोज- कंगना रनौत इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement