भारत में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते वैक्सीनेशन ड्राइव जोरों पर चल रही है. लगातार लोग खुद को वैक्सीनेट कराकर इस खतरनाक वायरस से लड़ने की इम्यूनिटी बना रहे हैं.
इस कैंपेन में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी शामिल हुए हैं. कई ने तो दूसरी डोज भी लगवा ली है. कई अभी वैक्सीनेट होने बचे हैं. इस बीच एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को जानकारी दी है कि वह भी खुद को वैक्सीनेट कराना चाहती हैं, लेकिन अभी उनकी डॉक्टर ने मना कर दिया है.
मालूम हो कि कई टीवी स्टार्स और फिल्म सेलेब्स सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता फैला रहे हैं. लोगों को वैक्सीनेट होने की प्रेरणा दे रहे हैं. दीया मिर्जा ने जो पोस्ट शेयर की है, उसमें उन्होंने न सिर्फ लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक किया, बल्कि प्रेग्नेंट महिलाओं और ब्रेस्टफीड महिलाओं को सतर्क किया.
दीया मिर्जा इस समय प्रेग्नेंट हैं. ऐसे में उन्होंने अपनी डॉक्टर से सलाह ली, जिन्होंने अभी वैक्सीनेट करने से उन्हें इनकार किया है. एक यूजर की पोस्ट को री-शेयर करते हुए दीया ने ट्वीट किया है.
दीया ने लिखा, "दोस्तों, यह बहुत जरूरी है. आप सभी इसे पढ़ें. इसके साथ ही यह नोट करें कि भारत में अभी तक कोई भी वैक्सीन ब्रेस्टफीड महिलाओं और प्रेग्नेंट महिलाओं पर टेस्ट नहीं हुई है. मेरी डॉक्टर का कहना है कि हमें यह वैक्सीन नहीं लगवानी है, जब तक इस पर कोई क्लीनिकल टेस्ट प्रूव न हो जाए."
बता दें कि दीया मिर्जा इस समय पति वैभव रेखी संग बेबी एक्स्पेक्ट कर रही हैं. पिछले महीने दीया ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी थी. फोटो में दीया बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं.
दीया मिर्जा पति वैभव और उनकी बेटी संग मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करने गई थीं, जहां से उन्होंने खुद की बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए की फोटो शेयर की.
दीया मिर्जा की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो वह 11 साल तक एक्स-हसबैंड साहिल सांघा संग थीं. बाद में दोनों ने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग कर लिए.