'मलंग' एक्ट्रेस दिशा पाटनी (Disha Patani) बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. यह अपनी फिटनेस, कूलेस्ट अंदाज और बोल्ड लुक्स के लिए जानी जाती हैं. शायद ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में इन्हें कोई टक्कर दे सके.
दिशा पाटनी अक्सर ही अपनी गॉर्जियस और टोन्ड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. फोटोशूट्स में सल्ट्री ड्रेसेस पहनकर फैन्स का दिल जीत लेती हैं. इस बार दिशा पाटनी ने ब्लैक कॉर्सेट टॉप और अद्भुत जीन्स से सभी को अपना दीवाना बना लिया है.
इस आउटफिट में दिशा पाटनी का इंटेंस अंदाज में पोज देना सभी को पसंद आ रहा है. फैन्स का वह तापमान बढ़ाती नजर आ रही हैं. दिशा पाटनी के कैमरे में सेंशुअस पोज देखकर हर कोई उनके आगे अपने घुटनों पर बैठता नजर आ रहा है.
दिशा पाटनी के अंदाज को कोई और मैच कर ही नहीं सकता है. बालों को खुला रखते हुए दिशा पाटनी ने अपने फोटोशूट को बोल्ड और ब्यूटीफुल बनाया है. दिशा पाटनी जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही कातिलाना उनकी अदाएं हैं.
ब्लैक कॉर्सेट के साथ दिशा पाटनी ने डेनिम जीन्स पहनी हुई है. यह जीन्स काफी अलग है. दरअसल, फ्रंट से इस जीन्स में चोटी टाइप डिजाइन बना हुआ है. इस जीन्स के साथ दिशा पाटनी ने चेन वाली बेल्ट्स कैरी की हुई हैं.
बैकग्राउंड उन्होंने प्लेन व्हाइट रखा है. न्यूड मेकअप और पिंक लिपस्टिक के साथ एक्ट्रेस ने लुक को कम्प्लीट किया हुआ है. फैन्स के दिशा पाटनी की इन फोटोज को देखकर पसीने छुटने लगे हैं.
एक फैन ने जीन्स देखकर लिखा, "जीन्स में चोटी?" एक और फैन ने लिखा, "आप ही फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस हैं जो सभी को पसंद आती हैं." दिशा पाटनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इनके 51 मिलियन फॉलोअर्स हैं. दिशा पाटनी की आने वाली फिल्मों में मोहित सूरी की मल्टी स्टारर फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' है, जिसमें वह जॉन अब्राहम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया के साथ दिखाई देंगी.
वहीं, दिशा पाटनी धर्मा प्रोडक्शन्स की एक्शन थ्रिलर फिल्म भी कर रही हैं, जिसमें उनके अपोजिट सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना होंगे. (फोटो क्रेडिट- योगेन शाह और इंस्टाग्राम)