दिशा पाटनी बॉलीवुड की ग्लैमरस, खूबसूरत और उभरती हुई स्टार हैं. एक्ट्रेस की बोल्ड और बिकिनी फोटोज से हर दूसरे दिन वायरल होती रहती है, पर इस बार एक्ट्रेस की मां पद्मा पाटनी की फोटोज वायरल हैं. तस्वीरों में देखें तो दिशा की मां पद्मा पाटनी काफी खूबसूरत हैं. आइए देखें कौन है दिशा की मां.
दरअसल, मदर्स डे के ओकेजन पर दिशा ने अपनी मां पद्मा पाटनी के साथ कुछ फोटोज इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थी. दिशा ने मां की फोटोज शेयर कर उन्हें मदर्स डे की बधाई दी.
दिशा ने जैसे ही मां की फोटोज शेयर की, उसके कुछ समय बाद ही सोशल मीडिया पर दिशा की मां की फोटोज छा गईं. फैंस और दिशा के फॉलोअर्स ने उनकी मां की काफी तारीफ की.
दिशा अपने परिवार की तस्वीरें कम ही साझा करती हैं. कम ही ऐसे मौके नजर आए हैं जब उन्होंने अपनी बहन, या मां या फिर पूरे परिवार की तस्वीर शेयर की है. हालांकि उनकी बहन खुशबू पाटनी के साथ दिशा समय-समय पर फैंस को रुबरू करवाती रहती हैं.
दिशा की मां पद्मा पाटनी की बात करें तो वे वाकई बेहद खूबसूरत हैं. यूजर्स ने दिशा की मां को लेकर ये तक कहा कि वे इंडस्ट्री की किसी भी सीनियर एक्टर को लुक्स के मामले में मात दे सकती हैं.
दिशा पाटनी ने 2017 में पहली बार अपनी मां की फोटो शेयर की थी. यह मदर्स डे का मौका था, जब सोशल मीडिया पर पहली बार दिशा की मां को देखा गया था. इसके बाद से शायद ही दिशा ने पर्सनल फोटोज कभी शेयर की.
दिशा के पापा का नाम जगदीश सिंह पाटनी है. फरवरी में दिशा के पेरेंट्स ने 31 वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट किया. इस मौके पर दिशा की बहन खुशबू ने पेरेंट्स की फोटो दिखाई थी.
वहीं दिशा पाटनी के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस बहुत जल्द राधे योर मोस्ट वॉन्टेड भाई फिल्म में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वे सलमान खान के अपोजिट लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज हो चुके हैं.
Photos: @dishapatani_official