बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने साल 2015 में तेलुगू फिल्म लोफर से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. अगले साल वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म MS Dhoni The Untold Story में काम करती नजर आईं. हालांकि उससे पहले वह अपने फैशनेबल अंदाज को लेकर काफी पॉपुलर रही थीं.
चाहे बात उनके रेड कार्पेट लुक की हो या फिर उनके कैजुअल स्ट्रीट आउटफिट की. वह हमेशा ही अपने अंदाज से लोगों का दिल जीत रही थीं.
हालांकि अपने करियर की शुरुआत से लेकर अब तक का दिशा पाटनी का ट्रांसफॉर्मेशन वाकई कमाल का रहा है. यहां पर हम आपको दिशा की कुछ पुरानी तस्वीरें दिखा रहे हैं जिन्हें देखकर आपको अंदाजा लगेगा कि बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले दिशा कैसी दिखती थीं. और तब से लेकर अब तक उन्होंने अपने आप में कितना बदलाव किया है.
इन तस्वीरों में दिशा कहीं अपने दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं तो कहीं फोटोशूट कराती दिख रही हैं. इनमें से दिशा की ज्यादातर तस्वीरें उन्हीं के इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके द्वारा शेयर की गई हैं.
इसके अलावा दिशा पाटनी का पहले ऑडीशन का वीडियो भी बीते दिनों काफी वायरल हुआ था. जी हां, दिशा ने बॉलीवुड में एंट्री से पहले मॉडलिंग भी की है जिसकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर उपलब्ध हैं.
दिशा का पहला ऑडीशन एक कोल्ड क्रीम के लिए था. इस विज्ञापन में दिशा कई सारे आउटफिट बदलती नजर आ रही हैं और फिर वह उस कोल्ड क्रीम के बारे में कुछ लाइनें कहती हैं.
बता दें कि दिशा पाटनी अपने रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. बीते काफी वक्त से वह बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ रिलेशनशिप में हैं.
टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा के रिश्तों में खटास आने की खबरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं. हालांकि बाद में पता चला कि दोनों एक साथ ही हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो दिशा पाटनी पिछली बार फिल्म बागी 3 में टाइगर श्रॉफ के साथ काम करती नजर आई थीं. उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म राधे और KTina में काम करती दिखाई पड़ेंगी.
[Image Source: Instagram]