Advertisement

बॉलीवुड

Durga Puja सेलिब्रेशन में 80 हजार की बनारसी साड़ी में दिखीं Kajol, शेयर कीं फोटोज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड में बड़े ही धूमधाम से दुर्गा पूजा के पर्व को सेलिब्रेट किया गया. एक्ट्रेस काजोल बीते दिन नवमी के पर्व का जश्न मनानी हुई दिखाई दीं. काजोल अपनी मां तनुजा, बहन तनीषा मुखर्जी के साथ ब्लू रंग की खूबसूरत साड़ी पहनकर दुर्गा पंडाल में पहंची थीं.

  • 2/10

दुर्गा नवमी के खास मौके पर काजोल ने जिस साड़ी को पहना था, वो हाथ से बनाई गई है. साड़ी के चारों औऱ गोल्डन कलर का खूबसूरत बॉर्डर है, जिसपर गोटा-पट्टी की एम्ब्रॉयडरी हुई है. 

  • 3/10

इसके अलावा काजोल की साड़ी के बॉर्डर पर छोटे-छोटे मोती और जरी की खूबसूरत कारीगरी भी की गई है, जो साड़ी को रॉयल टच दे रही है. 

Advertisement
  • 4/10

काजोल ने अपनी ब्लू साड़ी को गोल्डन स्लीवलेस ब्लाउस के साथ टीमअप किया. इसके साथ एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का पोटली बैग भी कैरी किया. 

  • 5/10

गोल्डन ईयररिंग्स और ब्लू-गोल्डन साड़ी के कलर की मैचिंग चूड़ियों के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया. काजोल इस लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैंं. एक्ट्रेस की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. 
 

  • 6/10

हेयर स्टाइल की बात करें तो इस लुक के साथ काजोल ने अपने बालों में पोनीटेल बनाई हुई है. ग्लॉसी बेस, आईलाइनर और  ब्लू साड़ी पर डार्क मजेंटा कलर की लिपस्टिक में काजोल बेहद स्टनिंग नजर आईं. एक्ट्रेस ने माथे पर स्टोन वाली छोटी सी बिंदी भी लगाई, जो उनकी साड़ी को कॉम्पलिमेंट कर रही है. 
 

Advertisement
  • 7/10

एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा हैंडल पर ब्लू साड़ी में अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. काजोल की स्टाइलिस्ट राधिका मेहरा ने भी एक्ट्रेस की कई सारी फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की हैं, जिसमें एक्ट्रेस अलग-अलग पोज में दिखाई दे रही हैं. 

  • 8/10

आपको अगर काजोल की यह साड़ी पसंद आ रही है और फेस्टिव सीजन में आप यह लुक कैरी करना चाहती हैं तो आप इसे ऑनलाइन खरीद सकती हैं. Anita Dongre की वेबसाइट पर इस बनारसी साड़ी की कीमत 80,000 रुपये है. 
 

  • 9/10

बता दें कि काजोल के छोटे बेटे युग भी उनके साथ दुर्गा पंडाल में स्पॉट किए गए थे. युग व्हाइट कुर्ते पायजामे में एक्ट्रेस का हाथ थामे नजर आए थे. 
 

 

फोटो- योगेशन शाह

Advertisement
  • 10/10

फोटो क्रेडिट- @kajol और @radhikamehra

Advertisement
Advertisement