ईद का जश्न पूरी दुनिया में मनाया जा रहा है. कहीं सेवईयां की खुशबू तो कहीं दावतें चल रही है. बीटाउन में भी ईद का शोर हर तरफ है. इस खास त्यौहार पर टेलीविजन और बॉलीवुड की एक्ट्रेसेज ने खास तैयारी की है. हिना खान से लेकर सारा अली खान तक सभी ने स्पेशल अंदाज में फैंस को ईद की मुबारकबाद दी है.
हिना खान ने ईद के लिए बेहद खास तैयारी की है. वे कश्मीर में अपनी फैमिली रिश्तेदारों के साथ ईद मना रही हैं. उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस को ईद की बधाईयां दी है. ग्रीन शेड सलवार सूट और पर्ल चोकर नेकपीस में हिना बिल्कुल ईद का चांद लग रही हैं.
हिना ने ईद से पहले आखिरी रोजे पर कश्मीर के हसीन मौसम का नजारा दिखाया था. रात के अंधेरे में झील में तैरते शिकारा, झील किनारे बैठी हिना ये सब बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे.
गौहर खान ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी है. उन्होंने रमजान के आखिरी रोजे से अपनी बहनों के साथ फोटो शेयर की है. हाथ और गले में फूलों की जूलरी लगाए गौहर और निगार खान, ईद के लिए बेहद खुश नजर आ रही हैं.
गौहर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ईद के दिन की भी फोटो साझा की है. मरून कलर का सलवार सूट, हाथों में मेहंदी, सोने के गहने पहने गौहर बला की खूबसूरत लग रही हैं.
हुमा कुरैशी ने अपनी फैमिली के साथ फोटोज शेयर कर फैंस को ईद विश किया है.
सोहा अली खान के घर ईद पर सेवईयां बनी है. एक्ट्रेस ने किचन में सेवईयां बनाते हुए बेटी इनाया संग अपनी और पति कुणाल खेमू की फोटो शेयर की है. स्लीवलेस पिंक सलवार सूट, माथे पर छोटी सी बिंदी, कानों में झफमके लगाए सोहा गजब ढा रही हैं. उन्होंने ईद पर शांति और खुशहाली की कामना की है.
शिल्पा शेट्टी अपने फैंस को किसी भी त्योहार पर विश करना नहीं भूलती हैं. ईद के लिए भी शिल्पा तैयार नजर आईं. ट्रेडिशनल कपड़े, मेहंदी, आंखों में गहरा काजल और खुले बालों में शिल्पा के चेहरे की रौनक देखते ही बन रही थी. उन्होंने विश करते हुए कहा- 'असलाम वालेकुम आप सभी को मेरी तरफ से ईद मुबारक.'
दीपिका कक्कड़ ने भी मेहंदी लगे हाथ फ्लान्ट कर फैंस को ईद की बधाईयां दी है. ऑरेन्ज कलर का शरारा, दोनों हाथों में मेहंदी और चेहरे पर मुस्कान लिए दीपिका की यह फोटो ईद पर उनकी खुशी को बयां करती है.
उन्होंने सलाम करते हुए भी अपनी फोटो शेयर की है. फैंस ने भी एक्ट्रेस को ईद की मुबारकबाद दी है.
ईद पर खास पकवान बनाए. दरअसल, एक्ट्रेस ने ईद पर अपना एक प्रमोशनल वीडियो शेयर किया है जिसमें वे ईद के लिए बिरयानी बनाना सीखती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में सारा मिरर वर्क पिंक सलवार सूट, कानों में बड़े झुमके, नोजपिन लगाए कयामत लग रही हैं. उन्होंने सलाम करते हुए सभी को ईद विश किया है.