वेब सीरीज आश्रम 3 सीरीज से छाईं ईशा गुप्ता ने अपने बोल्ड अंदाज और पॉवरफुल कैरेक्टर से हर किसी का दिल जीत लिया है. उनका स्टाइल का कितना जबरदस्त है ये तो उनकी तस्वीरों से ही पता चल जाता है. ईशा कोई भी लुक लें, चाहे वो साड़ी हो या बिकिनी, वे बेहद खूबसूरत ही लगती हैं. फैन्स उनकी फोटोज् को बस देखते ही रह जाते हैं.
ईशा की आए दिन कोई ना कोई रिवीलिंग लुक्स की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. एक्ट्रेस ने जितना एक्सपोज करने वाला किरदार आश्रम सीरीज में निभाया है, उससे कहीं ज्यादा बोल्ड ईशा रियल लाइफ में भी हैं. ईशा अकसर ही इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
ईशा वर्कआउट करना कभी नहीं भूलती हैं. उनका स्लिम और फिट फिगर इस बात का सबूत है कि ईशा कितनी मेहनती है. ईशा अपनी तस्वीरों में अकसर ही सिंटीलेटिंग पोज देती नजर आती हैं. फैन्स ईशा की इन अदाओं पर मर मिटते हैं, जो कमेंट सेक्शन में बखूबी नजर आता है.
ईशा गुप्ता सारी को भी इस तरह से कैरी करती हैं कि वो एक स्टेटमेंट बन जाता है. एक्ट्रेस का लुक इंटरनेट का पारा हाई करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता है. ईशा का दिलकश अंदाज सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो जाता है.
एक इंटरव्यू में बात करते हुए ईशा ने बताया था कि एक्ट्रेस को इंटीमेट सीन्स करने से कोई परहेज नहीं है. ईशा मानती हैं कि हर सीन जो फिल्म में रखा जाता है वो स्क्रिप्ट की डिमांड पर होता है, ऐसे में एक एक्टर होने के नाते आपको उससे दूरी नहीं बनानी चाहिए. ईशा अकसर ही अपनी फिल्मों में बोल्ड सीन्स निभाती दिखाई देती हैं.
ईशा जितनी ग्लैमरस हैं उतनी ही एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. अकसर ही जिम जाती स्पॉट की जाती हैं और पैपराजी को हाय कहना नहीं भूलती हैं. एक्ट्रेस को योगा करना भी बेहद पसंद है. ईशा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई फोटोज् हैं जो दिखाती हैं कि ईशा कितनी फिट हैं. ईशा बिकिनी में अपनी फिट फिगर को फ्लॉन्ट करना नहीं भूलती हैं.
ईशा के इंस्टाग्राम पर 8 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. एक्ट्रे्स की तस्वीरों पर फैन्स अकसर ही खूबसूरत, किलर, फायर जैसे कमेंट करते दिख जाते हैं. बात करें वर्क फ्रंट की तो ईशा फिलहाल आश्रम 3 में सोनिया किरदार पर मिली तारीफ और सीरीज की सक्सेस को एंजॉय कर रही हैं.
फोटो क्रडिट: इंस्टाग्राम