Advertisement

बॉलीवुड

जब अपना सबकुछ खो चुकी थीं फराह खान, ऐसी है स्ट्रगल स्टोरी

aajtak.in
  • 09 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान 9 जनवरी को अपना 56वां बर्थडे मना रही हैं. बॉलीवुड के बड़े-बड़े सुपरस्टार्स को नचाने वाली फराह खान अबतक 100 से अधिक गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं. लेकिन बॉलीवुड में फराह का सफर इतना आसान नहीं था. हर आम इंसान की तरह फराह खान ने भी अपने इस मुकाम को हासिल करने के लिए काफी संघर्ष किया है. इस बात को बताने में कभी भी फराह हिचकिचाई नहीं हैं कि वह आज जो भी हैं, उसे हासिल करने में उन्होंने काफी पापड़ बेले हैं. आइए आपको बताएं फराह खान के जीवन के सबसे मुश्किल समय के बारे में.
 

  • 2/7

फराह का जन्म 9 जनवरी 1965 को मुंबई मे हुआ था. उनके पिता कमरान बी-ग्रेड फिल्मों के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और अभिनेता थे. उनके पिता ने एक ए-ग्रेड फिल्म बनाने की कोशिश की थी, जिसका नाम ‘ऐसा भी होता है’ था. यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई थी, जिसके बाद उनका पूरा परिवार कर्ज में डूब गया था. अपनी जिंदगी में अमीरी से गरीबी आते और फिर वापस जिंदगी एक पटरी पर आने की कहानी फराह खान ने एक इंटरव्यू में बताई थी. 
 

  • 3/7

उन्होंने कहा, ''मेरा बचपन शुरुआत के पांच सालों तक बहुत अच्छा था. मेरे पिता डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर थे लेकिन बी-ग्रेड फिल्मों के, ना कि ए-ग्रेड फिल्मों के. उन्होंने एक ए-ग्रेड फिल्म बनाने की कोशिश की थी और उसके फ्लॉप होने की वजह से रातोंरात हम गरीब हो गए थे. इसके बाद हमने लगभग 15 सालों तक स्ट्रगल किया था.'' 
 

Advertisement
  • 4/7

फराह ने बताया कि अपने बचपन में गरीबी का सामना करते समय उन्होंने अपने परिवार के साथ एक स्ट्रोरेज रूम में रहना शुरू कर दिया था. हालांकि वह अपने स्कूल में लोगों को यही दिखाती थीं कि उनके घर में सबकुछ सही चल रहा है. जबकि असल में उनके पिता की तबीयत भी खराब हो गयी थी, जिसके चलते वह दुनिया छोड़ गए. 
 

  • 5/7

पिता की मृत्यु के बाद फराह ने घर की जिम्मेदारी को संभालना शुरू किया और फिल्मों में बतौर बैकग्राउंड डांसर काम किया. साथ ही बीच-बीच में स्टार्स को डांस के नए स्टेप भी सिखाती रहीं. फराह ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 1993 में फिल्म जो जीता वही सिकंदर को कोरियोग्राफर मास्टर सरोज खान ने छोड़ दिया था, जिसके बाद उन्होंने फिल्म के गाने ‘पहला नशा’ गाने को कोरियोग्राफर किया, जो काफी हिट हुआ था. बाद में उन्हें शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ के गानों को कोरियाग्राफर करने का मौका मिला और उनकी शाहरुख खान से दोस्ती हो गई. यही वो समय था जब शाहरुख और फराह ने एक दूसरे से वादा किया था कि कभी मौका मिलेगा तो साथ काम जरूर करेंगे. 
 

  • 6/7

अपने डायरेक्टर बनने के बारे में बात करते हुए फराह खान ने बताया था कि उन्हें बचपन से पता था कि वह डायरेक्टर बनना चाहती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया, ''जब मैंने फिल्म अर्जुन देखी थी, मुझे तभी समझ आ गया था कि डायरेक्टर बनना है. हालांकि मुझे 10-12 साल लगे एक डायरेक्टर बनने में. मैं 20 साल की उम्र में डायरेक्टर बनना चाहती थीं लेकिन मैंने अपनी पहली फिल्म 39 साल की उम्र में बनाई थी.''
 

Advertisement
  • 7/7

बता दें कि फराह खान ने बतौर डायरेक्टर फिल्म मैं हूं ना को बनाया था. फराह के मुताबिक, शाहरुख खान ने उन्हें तीन साल का इंतजार करवाया था और उसके बाद इस फिल्म में काम किया था. अभी तक फराह ओम शांति ओम, हैप्पी न्यू ईयर और तीस मार खान जैसी फिल्मों को बना चुकी हैं. उन्हें बतौर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर इंडस्ट्री में जाना जाता है और आज के समय में फराह फेमस सेलिब्रिटीज की लिस्ट में शामिल हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement