Advertisement

बॉलीवुड

इन सितारों की मौत पर दुनिया में पसरा मातम, पर्दे पर न‍िभाए यादगार कि‍रदार

aajtak.in
  • 01 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST
  • 1/9

सिनेमा सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं बल्क‍ि कला, प्रतिभा और संस्कृति की भी झांकी है. बॉलीवुड हो चाहे हॉलीवुड, पर्दे के इन कलाकारों को दुनियाभर में सराहा जाता है. इनमें से कई कलाकार ऐसे होते हैं जिनकी छाप किसी देश की सीमा तक सीमित नहीं, बल्क‍ि पूरी दुनिया में उन्होंने अपनी अमिट छाप छोड़ी है. आज हम ऐसे ही कुछ एक्टर-एक्ट्रेस की बात करेंगे जिनकी मौत ने पूरी दुनिया में सन्नाटा सा बिखेर दिया. 
 

  • 2/9

हाल ही में मार्वल सीरीज के सुपरहीरो चैडविक बोसमैन का निधन हो गया. कोलन कैंसर की वजह से उन्होंने 43 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया. उनके जाने का अफसोस दुनियाभर के लोगों में है. चैडविक ने मार्वल सीरीज की ब्लैक पैंथर में ब्लैक पैंथर (किंग ऑफ वकांडा, ट'चाला) का बेहतरीन और यादगार रोल निभाया था. 
 

  • 3/9

मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी की मौत पर किसी को यकीन नहीं हुआ था. हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार और ग्लोबल लेवल पर एक्ट‍िंग और खूबसूरती का जादू चलाने वाली श्रीदेवी के फैंस देश-विदेश में हैं. एक हादसे में उनके निधन से सभी को सकते में डाल दिया था. चांदनी फिल्म में चांदनी, निगाहें में नीलम, मिस्टर इंड‍िया में सीमा और ना जाने कितने ही किरदार हैं जिन्हें श्रीदेवी ने अमर कर दिया है. 
 

Advertisement
  • 4/9

हैरी पॉर्टर सीरीज में प्रोफेसर स्नेप का किरदार निभाकर बच्चे-बूढों सभी में अपनी खास पहचान बनाने वाले एक्टर एलेन रिकमैन को कोई कैसे भूल सकता है. एलेन की मौत भी किसी अव‍िश्वनीय घटना से कम नहीं थी. एलेन की मौत 2015 में हुई. एलेन ने हैरी पॉर्टर की पूरी सीरीज में बेहतरीन कैरेक्टर प्ले किया. इसके अलावा डाइ हार्ड, रॉबिन हुड द प्रिंस ऑफ थीव्स, क्लोज माई आईज, डार्क हार्बर समेत कई फिल्मों में उन्होंने उम्दा परफॉर्मेंस दी है. 
 

  • 5/9

किंग ऑफ पॉप के नाम से मशहूर माइकल जैक्सन की मौत 2009 में कार्ड‍िएक अरेस्ट से हुई थी. पॉप म्यूजिक के क्षेत्र में माइकल जैक्सन के जाने से जो जगह खाली हुई उसकी भरपाई शायद ही कोई कर पाए. फेस सर्जरीज और ऑड रिलेशनश‍िप्स की वजह से भी माइकल काफी चर्चा में रहे हैं. इन सबके बावजूद माइकल के फैंस दुनियाभर में मौजूद थे. उनकी मौत पर किसी को यकीन ही नहीं हुआ था. 
 

  • 6/9

द डार्क नाइट में अपने जोकर के किरदार से मशहूर हुए हॉलीवुड एक्टर हीथ लेजर हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे. द डार्क नाइट, हीथ की मौत के बाद रिलीज हुई थी, जिसमें जोकर के किरदार को हीथ ने ऐसा जीवंत कर दिया क‍ि फिल्म को कुल मिलाकर 103 अवॉर्ड मिले जिनमें से एक्टर की कैटेगरी में हीथ ने मौत के बाद भी कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए. उनकी अचानक हुई मौत ने तमाम लोगों को बहुत बड़ा झटका दिया था. हीथ ब्रोकबैक माउंटेन, कैसानोवा जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं. 
 

Advertisement
  • 7/9

फास्ट एंड फ्यूरियस स्टार पॉल वॉकर की मौत अव‍िश्वनीय थी. उनके अचानक निधन की खबर सुनकर हर किसी की आंखें नम हो गई थी. द फास्ट एंड फ्यूरियस फिल्म की शूट‍िंग के दौरान ही जॉन दुनिया छोड़ गए. दरअसल, नवंबर 2013 में अपने दोस्त और बिजनेस एडवाईजर के साथ एक चैरिटी इवेंट से लौटने के दौरान उनकी कार पोल से टकरा गई और इस हादसे ने जॉन की जान ले ली. पॉल की यह आकस्म‍िक मौत 40 वर्ष की उम्र में हुई थी. 
 

  • 8/9

पर्पल रेन, किस, लिटिल रेड कोर्वेट और वेन द डव्स क्राइ जैसे हिट गाने देने वाले अमेरिकन सिंगर, सॉन्गराइटर और म्यूजिश‍ियन प्र‍िंस रॉजर्स नेल्सन संगीत की दुनिया का हीरा थे. उनकी मौत 21 अप्रैल 2017 को 57 साल की उम्र में अचानक हो गई. प्रिंस का 39 स्टूड‍ियो हिट एल्बम दुनिया के लिए यादगार तोहफा है. उनकी मौत पर दुनियाभर के लोगों ने शोक जताया था. 
 

  • 9/9

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान, ऐसे कलाकार थे जिनकी ईमानदारी का पर‍िचय उनकी फिल्में देती थीं. मकबूल हो या हिंदी मीड‍ियम, इनफर्नो हो या जुरास‍िक वर्ल्ड, हर तरह की फिल्मों और किरदारों को वे अपने अंदर समेट लेते थे. इरफान खान की मौत 29 अप्रैल 2020 को हुई. उनकी मौत की खबर ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए थे.    
 

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement