Advertisement

बॉलीवुड

राधे से लेकर पठान तक, फैंस के लिए 5 बड़ी फिल्में लेकर आने वाले हैं सलमान खान

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 16 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • 1/6

सुपरस्टार सलमान खान आए दिन अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. सलमान बॉलीवुड इंडस्ट्री के जानें-मानें अभिनेता में से एक हैं. अभिनेता, जिन्हें आखिरी बार प्रभुदेवा की एक्शन-कॉमेडी दबंग 3 में देखा गया था, अब वे अपनी बेहतरीन फिल्में लेकर एक बार फिर परदे पर नजर आएंगे. सलमान खान ने हाल ही में बिग बॉस 14 के वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान अपने प्रोजेक्ट्स की पुष्टि की, उन्होंने कहा कि वह जल्द ही राधे और पठान जैसी फिल्मों में अभिनय करेंगे. तो, आइए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में जो खुद आधिकारिक रूप से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने घोषणा की हैं.
 

  • 2/6

 राधे:  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान कि फिल्म राधे-योर मोस्ट वांटेड भाई इस साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जिसकी पुष्टि खुद सलमान ने की है. इस फिल्म का निर्देशन प्रभु देवा द्वारा किया गया है. बता दें यह फिल्म साल 2020 में 22 मई को ईद के मौके पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन महामारी और लॉकडाउन के कारण यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई. राधे- योर मोस्ट वांटेड भाई एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सलमान के साथ रणदीप हुड्डा, जैकी श्रॉफ और दिशा पाटनी भी अहम किरदारों में दिखेंगे. 

  • 3/6

अंतिम द फाइनल ट्रूथ: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 14 के ग्रैंड फिनाले में थोड़े व्यस्त हैं. आपको बता दें वे फिल्म राधे के साथ-साथ फिल्म अंतिम का भी हिस्सा हैं. जिसमें वे एक सिख कॉप के रोल में नजर आएंगे. उनके इस किरदार को देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. बता दें सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. उनकी इस फिल्म में सलमान कि बहन अर्प‍िता खान शर्मा के पति आयुष शर्मा के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. दोनों ही एक्टर्स फिल्म में लीड रोल में हैं. फिल्म को महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.

Advertisement
  • 4/6

टाइगर 3: सलमान खान की सुपरहिट फ्रेंचाइजी 'टाइगर' का अगला सीक्वल टाइगर 3 जल्द ही बड़े परदे पर नजर आएगी. उनकी इस तीसरी सीरीज में इमरान हाशमी विलेन का किरदार निभाते नजर आएंगे. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी सलमान कि पहली दो फिल्मों में सलमान खान और कैटरीना कैफ ने जासूसों की भूमिका निभाई थी. 'एक था टाइगर' का निर्देशन कबीर खान ने तो वहीं 'टाइगर जिंदा है' का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया था. तीसरी फिल्म का निर्देशक मनीष शर्मा करेंगे. 

  • 5/6

सिद्धार्थ आनंद पठान: सलमान खान ने बिग बॉस शो के दौरान बताया कि वह जल्द ही शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' में नजर आएंगे, हालांकि इसके पहले व रियलिटी शो बिग बॉस 14 की शूटिंग पूरी करेंगे. फिल्म 'पठान' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में शाहरुख खान अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. यह फिल्म एक एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी. आपको बता दें फिल्म पठान से पहले शाहरुख और सलमान फिल्म जीरो में एक साथ काम कर चुके हैं. सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में कंफर्म किया कि वह टाइगर 3 और कभी ईद कभी दिवाली में भी नजर आने वाले हैं.

  • 6/6

कभी ईद कभी दिवाली: कभी ईद कभी दिवाली सलमान खान की आगामी फिल्म है. ये फिल्म 2021 में होगी रिलीज. जो फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है. इस फिल्म को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान कर रहे हैं. बता दें इस फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान ने दिया है. फिल्म में सलमान खान ने डबल रोल का किरदार निभाया है, एक हिंदू और दूसरा मुस्लिम. बता दें कभी ईद कभी दिवाली फिल्म 13 मई 2021 को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement