शनिवार की रात डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने घर एक पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें उनके कुछ करीबी दोस्त नजर आएं. पार्टी में बीटाउन की अभिनेत्रीयां भी शामिल थीं, जो हमेशा की तरह काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं.
इसमें सारा अली खान से लेकर कियारा आडवाणी और परिणीति चोपड़ा तक पहुंचीं. पार्टी में उनका ग्लैमरस अंदाज काफी खूबसूरत लग रहा था. मनीष मल्होत्रा ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. बता दें पार्टी में करण जौहर भी मौजूद थे.
पार्टी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. जिसमें रकुल प्रीत सिंह की तस्वीरें सामने आई हैं. उनके आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी, इसमें वह अपने टोन्डबॉडी को फ्लॉन्ट करती दिखीं.
जहां हमें रकुल प्रीत की तस्वीर देखने को मिली, तो वहीं परिणीति चोपड़ा भी नजर आईं. परिणीति भी काफी सुंदर नजर आ रही थीं. परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम और मनीष के साथ एक तस्वीर साझा की हैं. जिसमें दोनों पोज देते नजर आ रहे हैं.
रकुल प्रीत सिंह की तरह कियारा आडवाणी की भी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. कियारा पार्टी के दौरान मीडिया को पोज देती नजर आईं.
उनकी इस ग्रुप फोटो में सभी हस्तियां काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. बता दें सभी एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
सारा अली खान ने ये तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं जहां मनीष काफी गुड लुकिंग नजर आ रहे हैं तो वहीं सारा भी काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं.
Picture Credit: @manishmalhotra05