गौहर खान और जैद दरबार की शादी को एक महीना हो गया है, लेकिन अब तक उनकी शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. अब गौहर ने अपनी शादी से पहले ससुराल वालों की तरफ से दी गई सरप्राइज को इंस्टाग्राम पर साझा किया है. उन्होंने फोटोज शेयर कर बताया कि कैसे शादी से पहले गौहर के ससुरालवालों ने अपनी फैमिली में उसका स्वागत किया था.
फोटोज में गौहर और जैद एक-दूसरे के साथ बैठे देखे जा सकते हैं. गौहर ने पीच कलर का सलवार-सूट पहना है, वहीं जैद ब्लू शेड के कुर्ता में नजर आ रहे हैं. दोनों ने मालाएं डाली हुई है.
गौहर ने हसबेंड जैद के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा- वो दिन जब मेरे ससुराल वालों ने शादी की फंक्शंस शुरू होने से पहले, परिवार में मेरा स्वागत कर मुझे बिल्कुल सरप्राइज कर दिया था. मैं सच में खुशकिस्मत हूं कि मुझे ये बेस्ट फैमिली मिली.
इस नोट के साथ ही गौहर ने अपनी दोनों सास फरजाना और आयशा और ससुर इस्माइल दरबार को शुक्रिया कहा है. उन्होंने आगे लिखा- मुझे एक बेटी का प्यार देने के लिए शुक्रिया. आई लव यू ऑल...जैद दरबार...इन सरप्राइजेज के लिए शुक्रिया वो भी उस वक्त जब मुझे इसकी उम्मीद कम थी.
गौहर और जैद की शादी 25 दिसंबर 2020 को हुई थी. शादी के कई वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. रिसेप्शन से गौहर का डांस भी काफी पसंद किया गया था.
गौहर ने शादी के तुरंत बाद काम पर वापसी कर ली थी. वे तांडव वेब सीरीज की शूटिंग के लिए शादी के दो दिन बाद लखनऊ रवाना हो गई थीं.
कुछ समय पहले गौहर और जैद ने जोधपुर में अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड किया. राजस्थान के इस खूबसूरत शहर से उन्होंने कई तस्वीरें साझा किया था. इनमें दोनों एक-दूसरे के साथ खूब एंजॉय करते दिखे.
बता दें गौहर खान और जैद दरबार का रिलेशन लॉकडाउन के समय सभी के सामने आया था. दोनों एक-दूसरे के साथ काफी वीडियोज शेयर किया करते थे. बाद में उन्होंने अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया. इसके कुछ महीनों बाद उन्होंने शादी की अनाउंसमेंट कर फैंस को सरप्राइज कर दिया था.
Photos: @gauaharkhan_official