Advertisement

बॉलीवुड

जोधपुर ट्रिप एन्जॉय कर रहे गौहर-जैद, शेयर की शहर की खूबसूरत फोटो

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 17 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 1/8

गौहर खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज तांडव की सफलता को लेकर सुर्ख‍ियों में है. शादी के तुरंत बाद वे सीरीज की शूट‍िंग के लिए लखनऊ रवाना हो गई थीं. काम के बाद अब वे पति जैद दरबार संग राजस्थान में हैं. दोनों ने अपनी इंस्टा स्टोरीज पर राजस्थान के खूबसूरत किले और शहर के वीड‍ियो शेयर क‍िए हैं. 

  • 2/8

गौहर और जैद राजस्थान के जोधपुर शहर में हैं. गौहर ने दोनों की एक फोटो साझा की है जिसमें वे रेड एंड गोल्डन श‍िमरी आउटफिट में नजर आ रही हैं. जैद उनके बगल में नजर आ रहे हैं. यह फोटो उनके किसी प्रोग्राम की बैकस्टेज फोटो है. 
 

  • 3/8

इसके अलावा गौहर ने सुबह के साढ़े 7 बजे राजस्थान की सड़क पर चलती अपनी गाड़ी से वीड‍ियो शेयर किया है. इस वीड‍ियो में वे बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. 
 

Advertisement
  • 4/8

जैद ने भी मेहरानगढ़ म्यूजियम को अपने कैमरे में कैद किया है. उन्होंने म्यूजियम की छत से जोधपुर शहर की तस्वीर भी साझा की है. 
 

  • 5/8

फिलहाल, गौहर और जैद का यह राजस्थान ट्र‍िप उनका प्रोफेशनल ट्र‍िप है या पर्सनल इसकी जानकारी अभी नहीं है. हालांकि उनकी बैकस्टेज फोटो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे यहां किसी काम के सिलसिले में आए हैं.  
 

  • 6/8

बता दें गौहर और जैद की शादी 25 दिसंबर 2020 में हुई थी. शादी से पहले उनकी प्री-वेड‍िंग सेलिब्रेशंस की तस्वीरें सोशल मीड‍िया पर छाई हुई थी. शादी के बाद उनके निकाह, रिसेप्शन और डांस वीड‍ियोज भी काफी वायरल हुए थे. 
 

Advertisement
  • 7/8

वेड‍िंग के तुरंत बाद गौहर अपनी शूट‍िंग पूरी करने लखनऊ रवाना हो गई थीं. लखनऊ वे अकेली गई थीं. जैद ने उन्हें बाद में ज्वाइन क‍िया था.
 

  • 8/8

लॉकडाउन में गौहर और जैद के अफेयर और डेट‍िंग को लेकर काफी चर्चा थी. दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज और डांस वीड‍ियोज डाला करते थे. उन्होंने अपने रिलेशन को इंस्टा ऑफ‍िश‍ियल भी किया था. बाद में उनकी शादी के ऐलान ने फैंस को बड़ा सरप्राइज दिया. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement