Advertisement

बॉलीवुड

जेल में बेटा, आर्यन की रिहाई तक Shah Rukh Khan के घर नहीं बनेंगे मीठे पकवान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST
  • 1/9

शाहरुख खान और गौरी खान के लाडले आर्यन खान 2 सितंबर से अपने घर नहीं लौटे हैं. वे ड्रग्स केस में फंसने की वजह से जेल की सलाखों के पीछे हैं. आर्यन की बेल के लिए इस बीच उनके वकीलों ने एड़ी चोटी का जोर लगा लिया, लेकिन अभी तक आर्यन खान को बेल नहीं मिल पाई है.

  • 2/9


आर्यन खान के पेरेंट्स शाहरुख खान और गौरी खान की बेटे की टेंशन में रातों की नींद उड़ गई है. पूरे घर में तनाव का माहौल है. खान परिवार में ना ही कोई फेस्टिवल, ना ही बर्थडे सेलिब्रेट किए जा रहे हैं. हर कोई आर्यन खान के घर लौटने का इंतजार कर रहा है.

  • 3/9


सूत्र बताते हैं कि गौरी खान ने अपने घर के किचन स्टाफ को साफ शब्दों में आदेश दिया है कि किचन में कुछ भी मीठा नहीं बनाया जाएगा, जब तक उनके बेटे आर्यन खान जेल से रिहा नहीं हो जाते.

Advertisement
  • 4/9


इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि शाहरुख और गौरी सेलिब्रेशन के मूड में नहीं हैं. मन्नत को हमेशा ईद और दीवाली के मौके पर दुल्हन की तरह सजाया जाता था. लेकिन इस बार ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिलेगा.
 

  • 5/9


गौरी ने अपने स्टाफ के लिए ये आदेश जारी किया है कि किचन में आर्यन की रिहाई तक कुछ भी मीठा नहीं बनेगा. इंडिया टुडे डॉट इन को इनसाइडर ने बताया कि बीच में एक वाकया हुआ था जब गौरी को मालूम पड़ा कि लंच मैन्यू में खीर बन रही थी.

  • 6/9


इसके बाद गौरी खान ने तुरंत स्टाफ को खीर बनाने से रोका और सभी को आदेश दिया कि जब तक उनके बेटे आर्यन को जमानत नहीं मिल जाती किचन में मीठा नहीं बनेगा.

Advertisement
  • 7/9

गौरी के नवरात्रि के मौके पर बेटे की रिहाई के लिए व्रत और स्पेशल मन्नत रखने की भी खबर आई थी. परिवार के करीबी ने बताया है कि गौरी खान काफी अपसेट हैं और अपने दोस्तों, करीबियों से आर्यन के लिए दुआ करने की अपील कर रही हैं. 

  • 8/9


वहीं मन्नत में जिस तरह से लगातार सेलेब्स के आने का सिलसिला लगा हुआ था. उसे देखते हुए शाहरुख खान ने सेलेब्स से मूवमेंट को कम करने की अपील की थी. वे फोन पर लगातार अपने दोस्तों से बातचीत कर रहे हैं. 

  • 9/9

बात करें आर्यन खान की तो, 20 अक्टूबर को स्टारकिड की बेल पर फिर से सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में जज में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रख लिया था. अब 20 तारीख को आर्यन खान की किस्मत पर फैसला होना है. सभी को जज के फैसला सुनाए जाने का इंतजार है.
 

Photos: Aryan khan Instagram/fanclub account

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement