Advertisement

बॉलीवुड

गुड्डू भैया-हाथीराम की वापसी, दिलचस्प कहानियां, 2024 में आएंगे ये मजेदार वेब शोज

सुबोध मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 31 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 1/11

2024 शुरू होने को है और नए साल में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी कई जबरदस्त वेब सीरीज लेकर आने के लिए तैयार हैं. जहां कुछ दिलचस्प नए शोज एंटरटेनमेंट का डोज लेकर आ रहे हैं, वहीं कुछ पॉपुलर शोज के नए सीजन भी मारक मजा लेकर लौट रहे हैं. 

जनता के फेवरेट शोज में 'मिर्जापुर' और 'पाताल लोक' जैसे टाइटल अपने नए सीजन से दम दिखाने लौट रहे हैं. संजय लीला भंसाली का सालों से चर्चित प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' भी इस साल दर्शकों के सामने होगा. आइए बताते हैं वो कौन सी हैं वो 10 वेब सीरीज जो 2024 में ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का धमाका लेकर आएंगी...

  • 2/11

मिर्जापुर पर राज करने को तैयार गुड्डू भैया अब और खूंखार अवतार में लौटने वाले हैं. अली फजल का ये आइकॉनिक किरदार एक बार फिर 2024 में धमाका करने लौट रहा है. ये देखना भी दिलचस्प होगा कि सीजन 2 के अंत में बुरी तरह घायल हो चुके कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) अब क्या बवाल करने वाले हैं. 

  • 3/11

बॉबी देओल के करियर को बदल कर रख देने वाला, प्रकाश झा का शो 'आश्रम' 2024 में चौथा सीजन लेकर आएगा. ये देखना दिलचस्प होगा कि 'एनिमल' की धुआंधार कामयाबी के बाद बॉबी 'आश्रम 4' में क्या कमाल करते हैं. ये शो नए साल की पहली तिमाही में आ सकता है. 

Advertisement
  • 4/11

संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट 'हीरामंडी' नेटफ्लिक्स पर आएगा. इस शो पर काफी लंबे समय से काम चल रहा है. हुमा कुरैशी, मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा और संजीदा शेख जैसे नाम इस शो की कास्ट का हिस्सा हैं.तवायफों की कहानी पर बने इस शो के लिए जनता में शुरू से ही बहुत एक्साइटमेंट है. 

  • 5/11

ओटीटी का सबसे फेवरेट भारतीय परिवार, मिश्रा फैमिली सोनी लिव पर नई कहानी के साथ लौटने के लिए तैयार है. तीन जबरदस्त सीजन के बाद इस बार उनकी गुल्लक से क्या किस्से निकलेंगे, इसपर हर दर्शक की नजर है. 

  • 6/11

'सिंघम' से शुरू हुआ रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स अब डिजिटल मीडियम पर वेब सीरीज की शक्ल लेने जा रहा है. इस शो में सिद्धार्थ मल्होत्रा, शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबेरॉय जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. 2024 के बीच में ये शो स्ट्रीम हो सकता है. 

Advertisement
  • 7/11

इंडस्ट्री के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक जयदीप अहलावत, एक बार फिर से हाथीराम चौधरी के किरदार में भौकाल मचाने लौटने वाले हैं. दर्शकों में कल्ट स्टेटस रखने वाला 'पाताल लोक' आखिरकार अपने दूसरे सीजन के साथ 2024 में लौट रहा है. 

  • 8/11

जितेन्द्र कुमार के सचिव जी उसी गांव में उन्हीं किरदारों के साथ फिर से नए किस्से बुनने वाले हैं. बेहद पॉपुलर शो 'पंचायत' का तीसरा सीजन भी 2024 के पहले तीन महीनों में आपकी स्क्रीन्स पर आ सकता है. 

  • 9/11

'द फैमिली मैन' की पॉपुलैरिटी इंडियन ओटीटी शोज की लिस्ट में एकदम टॉप पर रहती है. मनोज बाजपेयी के किरदार श्रीकांत तिवारी का मजेदार अंदाज और उसके परिवार में पिछले सीजन आया नया झमेला, इस बार शो की कहानी का केंद्र हो सकता है. ये शो 2024 के फर्स्ट हाफ में स्ट्रीम हो सकता है. 

Advertisement
  • 10/11

अमेजन प्राइम पर वरुण धवन और अनन्या पांडे का नया शो शुरू होने जा रहा है. इसका टाइटल है 'कॉल मी बे'. शो के अनाउंसमेंट वीडियो ने ही ओटीटी दर्शकों में एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. ये देखना मजेदार होगा कि ये यंग जोड़ी क्या नया कंटेंट लेकर आ रही है. 

  • 11/11

मनोज बाजपेयी और कोंकणा सेनशर्मा, इंडियन सिनेमा के दो बेहद दमदार कलाकार पहली बार स्क्रीन पर साथ आ रहे हैं. शो डायरेक्ट कर रहे हैं अभिषेक चौबे, जिन्होंने 'इश्किया', 'उड़ता पंजाब' और 'सोन चिड़िया' जैसी फिल्में बनाई हैं. क्या आपको इस नेटफ्लिक्स शो के लिए एक्साइटेड होने का कोई और भी कारण चाहिए!

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement