इन दिनों हर किसी पर हार्डी संधु के नये गाने Bijli Bijli का खुमार है. आम जनता से लेकर सेलेब्स तक इस गाने पर झूमते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा हार्डी संधु अपनी फिल्म 83 को लेकर भी चर्चा में हैं. 1983 वर्ल्ड कप की जीत पर बनी फिल्म में हार्डी संधु पूर्व क्रिकेटर मदन लाल की भूमिका में दिखाई देंगे.
हार्डी संधु जाने-माने पंजाबी सिंगर हैं, जो अपने गानों से करोड़ों दिलों पर राज करते हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि हार्डी संधु पहले सिंगर नहीं, बल्कि क्रिकेटर बनना चाहते थे.
पंजाब के पटियाला के रहने वाले हार्डी संधु इंडियन क्रिकेट टीम के अंडर 19 वर्ल्डकप टीम का हिस्सा भी थे. पर किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. इसलिये कोहनी में चोट आने की वजह से वो टीम से बाहर हो गये और क्रिकेट को अलविदा कह दिया.
क्रिकेट से हार्डी संधु सिंगिंग में आये और अब 83 से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. अपने नाम की तरह हार्डी संधु रियल लाइफ में काफी हार्ड वर्किंग है. यही वजह है कि 2020 में उनकी नेट वर्थ 21 मिलियन डॉलर यानि 155 करोड़ रुपये थे.
हार्डी संधु को क्रिकेट और सिंगिंग के साथ कार कलेक्शन का भी काफी शौक है. हार्डी संधु के पास BMW जैसी मंहगी और लग्जरी कारें हैं. म्यूजिक वीडियो और फिल्मों के साथ-साथ हार्डी संधु विज्ञापनों से भी अच्छा कमा लेते हैं.
हार्डी संधु का कहना है कि सिंगिंग उनका प्रोफेशन है, क्रिकेट उनका पैशन और अब वो बाइ चांस एक्टर भी बन गये हैं. रियल लाइफ से रील लाइफ की पिच तक पहुंचने वाले हार्डी संधु एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं.
हार्डी संधु अपने लुक्स की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. हार्डी एक फिटनेस फ्रीक आर्टिस्ट हैं. इसलिये काम के साथ-साथ वो अपनी फिटनेस पर भी काफी ध्यान देते हैं. इसके अलावा उन्हें ट्रैवलिंग का भी काफी शौक है. अब देखते हैं कि रिलय लाइफ में शान-ओ-शौकत से रहने वाले हार्डी संधु 83 के बाद क्या और क्या तूफानी करने वाले हैं.
PHOTOS: Hardy Sandhu Instagram