एक्टर ऋतिक रोशन के बर्थडे पर फैन्स को उस समय बड़ा सरप्राइज दिया गया जब फाइटर फिल्म का ऐलान हुआ. बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म होने का दावा कर रही फाइटर को लेकर अलग ही लेवल का बज देखने को मिल रहा है.
इस फिल्म के जरिए पहली बार दीपिका पादुकोण को ऋतिक के अपोजिट कास्ट किया गया है. ऋतिक के बर्थडे पर तो फिल्म को लेकर ऐलान किया गया था, लेकिन अब इनसाइड डिटेल्स भी सामने आई हैं.
पिंकविला के मुताबिक ऋतिक रोशन की इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रखा गया है. अगर ये खबर सच साबित होती है तो ये एक्टर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी.
फिल्म की कहानी को लेकर भी काफी कुछ सामने आया है. खबरों के मुताबिक वॉर की तरह सिद्धार्थ आनंद की फाइटर भी देशप्रेम और देशभक्ति से भरी होने वाली है.
इस फिल्म में ऋतिक को वायुसेना के ऑफिसर का रोल दिया गया है. वे पायलट बन फाइटर जेट उड़ाते दिख जाएंगे. मेकर्स के मुताबिक बॉलीवुड फिल्मों ने नेवी से लेकर आर्मी तक सबकुछ एक्सप्लोर किया है, लेकिन वायुसेना के इर्द-गिर्द कहानी नहीं रखी गई है. ऐसे में फाइटर के जरिए उस कसर को दूर करने की कवायद की जा रही है.
फिल्म में एक्शन का अलग ही स्तर रखा जाएगा. वॉर के शानदार एक्शन सीन्स के बाद ऋतिक को और ज्यादा मेहनत करने के लिए कहा जा रहा है.
बताया जा रहा है कि ऋतिक-दीपिका इस साल दिसंबर में फाइटर की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. सिद्धार्थ पहले शाहरुख खान संग अपनी मेगा बजट फिल्म पठान की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं.
वैसे मालूम हो कि बैंग-बैंग और वॉर के बाद ये तीसरी बार होगा जब ऋतिक ने सिद्धार्थ आनंद संग काम करने का फैसला किया हो. दोनों की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर लगातार तहलका मचाया है.