Advertisement

बॉलीवुड

Karan Johar की पार्टी में पहुंचे ऋतिक ने सबा को बताया अपनी गर्लफ्रेंड, मौजूद रहीं एक्स वाइफ सुजैन खान

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2022,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST
  • 1/10

ऋतिक रोशन और सबा आजाद बॉलीवुड के नए हॉट एंड हैपनिंग कपल हैं. दोनों के प्यार के चर्चे हर तरफ होते रहते हैं. ऐसे में दोनों अपने प्यार के रंग में पूरे मुंबई शहर को रंग रहे हैं. ऋतिक और सबा को बेहद रोमांटिक अंदाज में करण जौहर की पार्टी में देखा गया.

  • 2/10

करण जौहर ने 25 मई को अपना 50वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर कई बड़े और नामी स्टार्स उनकी इस खुशी में शामिल होने पहुंचे. करण के बर्थडे बैश में एक कपल जिसने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा, वो थे ऋतिक रोशन और सबा आजाद.

  • 3/10

ब्लैक आउटफिट्स में ट्विनिंग करते हुए ऋतिक और सबा ने काफी आलीशान एंट्री की. यहां दोनों खुशी-खुशी एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले चलते दिखे. इतना ही नहीं दोनों ने पहली बार पैपराजी के सामने साथ में पोज भी दिए. 

Advertisement
  • 4/10

दोनों एक दूसरे को पोज देते हुए निहारते नजर आए. ऋतिक रोशन और सबा आजाद का यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. फोटो को देखकर फैंस कह रहे हैं कि उन्हें भी खुद को ऐसे देखने वाला चाहिए, जैसे ऋतिक, सबा को देख रहे हैं.

  • 5/10

कपल का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सबा और ऋतिक साथ में पार्टी के रेड कारपेट पर वॉक करते नजर आ रहे हैं. दोनों को एंट्रेंस पर तुषार कपूर, अयान मुखर्जी और अन्य सेलेब्स मिलते हैं. ऋतिक सभी को गर्लफ्रेंड सबा से मिलवा रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक करण जौहर की पार्टी के अंदर एक्टर ने सबा को सभी से अपनी गर्लफ्रेंड कहकर मिलवाया. करण जौहर की पार्टी ग्लैमर के साथ कई नए रिश्ते पर ऑफ‍िश‍ियल मुहर लगा गई है. 

  • 6/10

इस वीडियो को देख ऋतिक और सबा के फैंस भी काफी खुश हो गए हैं. एक फैन ने लिखा, 'ऋतिक जेंटलमैन हैं. वो सबा को सबसे मिलवा रहे हैं और पार्टी में उन्हें भी सबके समान इम्पोर्टेंस दे रहे हैं.' एक और फैन ने लिखा, 'वह दोनों साथ में कितने अच्छे लग रहे हैं.'

Advertisement
  • 7/10

ऋतिक रोशन और सबा आजाद काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों ने पहली बार पब्लिक में साथ में अपीयरेंस दी है. वैसे तो दोनों को साथ में डिनर डेट्स पर जाते देखा गया है. लेकिन वह हमेशा कैमरा से बचकर निकलते रहते हैं.

  • 8/10

सबा और ऋतिक ने कुछ समय पहले ही अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम ऑफिशियल किया है. सबा ने अपने नए प्रोजेक्ट मिनिमन का ऐलान इंस्टाग्राम पर किया था. इसे लेकर ऋतिक ने उन्हें बधाई दी. तब सबा ने उन्हें अपना प्यार बताया था.

  • 9/10

सबा आजाद और ऋतिक रोशन के प्यार को परवान चढ़ता देख उनके फैंस बेहद खुश हैं. दोनों के रोमांटिक अंदाज को भी काफी पसंद किया जाता है. सबा की दोस्त ऋतिक की एक्स वाइफ सुजैन खान से भी काफी अच्छी फ्रेंड है.

Advertisement
  • 10/10

फोटो सोर्स: योगेन शाह और इंस्टाग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement