Advertisement

बॉलीवुड

जाह्नवी कपूर-अनन्या पांडे का शॉर्ट ड्रेस में ग्लैमरस अंदाज, शाहरुख की लाडली सुहाना खान ने लूटी लाइमलाइट, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST
  • 1/13

अंबानी परिवार ने मुंबई में 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर आर्ट कैफे' लॉन्च किया है. इसके इनॉग्रेशन इवेंट में कई बॉलीवुड की यंग और राइजिंग डीवाज ने अपने ग्लैमरस अंदाज से पूरी लाइमलाइट लूट ली. आइए जानते हैं इवेंट में किसने क्या पहना?

  • 2/13

बॉलीवुड की फैशन क्वीन जाह्नवी कपूर अपने स्टाइल स्टेटमेंट से हमेशा हर किसी का दिल जीत लेती हैं. इस बार भी जाह्नवी ने अपने गॉर्जियस आउटफिट और सिजलिंग लुक से फैंस को वाह...ब्यूटीफुल कहने पर मजबूर कर दिया. 
 

  • 3/13

इवेंट में जाह्नवी कपूर शाइनी ऑफ शोल्डर शॉर्ट ड्रेस में सुपर अमेजिंग लगीं. ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में अपने इलेक्ट्रिफाइंग अंदाज से जाह्नवी ने पूरी लाइमलूट ली. फैंस को जाह्नवी का ये लुक काफी पसंद आया. 

Advertisement
  • 4/13

जाह्नवी कपूर की कजिन सिस्टर शनाया कपूर ने भले ही अभी फिल्मों में अपना डेब्यू नहीं किया है, लेकिन अपने स्टाइलिश फैंशन सेंस से वो हमेशा फैंस का दिल जीत लेती हैं. 

  • 5/13

अंबानी परिवार के इवेंट में शनाया कपूर व्हाइट कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. ओपन हेयर और सटल मेकअप में शनाया ने अपने हुस्न से फैंस को दीवाना बना दिया. एक्ट्रेस की तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं. फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं.

  • 6/13

इवेंट में शनाया अपनी मां महीप कपूर संग पहुंची थीं. उनकी मां भी ब्लैक ड्रेस में छा गईं. महीप की फिटनेस और स्टाइलिश अवतार के भी फैंस मुरीद हो गए. 

Advertisement
  • 7/13

अनन्या पांडे भी इवेंट की जान रहीं. अनन्या जब ब्लैक शॉर्ट बैकलेस ड्रेस में पहुंचीं तो हर किसी की नजरें उनपर टिकी रह गईं. डीप प्लंजिंग नेकलाइन ड्रेस में अनन्या पांडे का सिजलिंग अवतार देखने लायक है. 

 

  • 8/13

अनन्या ने ब्लैक ड्रेस संग बालों में बन बनाया. मिनिमल जूलरी कैरी की और मेकअप को काफी लाइट रखा. इस लुक में अनन्या काफी ग्रेसफुल और गॉर्जियस लगीं. 

  • 9/13

अनन्या के साथ उनकी मां भावना पांडे भी ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग करती नजर आईं. भावना का गॉर्जियस लुक और फिटनेस देखकर उनकी उम्र का अंदाजा लगाना भी मुश्किल है. कहना पड़ेगा मां-बेटी ने अपने ग्लैमरस अंदाज से पूरी अटेंशन लूट ली. 

Advertisement
  • 10/13

शाहरुख खान की लाडली बेटी सुहाना खान भी अंबानी परिवार के इवेंट में छाई रहीं. ब्लैक एंड व्हाइट ब्यूटीफुल आउटफिट में सुहाना किसी डॉल से कम नहीं लगीं. 

  • 11/13

सुहाना ने अपने मेकअप को मिनिमल रखा. ओपन हेयर ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए. सुहाना ने ग्रेसफुली पैप्स को भी कई पोज दिए. हमेशा की तरह उन्होंने अपनी चार्मिंग पर्सनैलिटी और दिलकश अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया. 

 

  • 12/13

ये सभी यंग और टैलेंटेड हसीनाएं इवेंट की जान रहीं. सभी एक से बढ़कर एक लुक में नजर आईं. वैसे इन सभी में आपको किसका लुक सबसे ज्यादा पसंद आया?

  • 13/13

(Photos Credit: Yogen Shah)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement