बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर ने अपने अंदाज से सभी को दीवाना बना दिया है. उनकी फैन फॉलोइंग आए दिन बढ़ती ही जा रही है और एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर भी ढेर सारे फॉलोअर्स हैं.
जाह्नवी कपूर अपने फैंस को हमेशा अपने आउटफिट से इंप्रेस करने में सक्सेसफुल रहती हैं. वेस्टर्न लुक हो या फिर ट्रेडिशनल, जाह्नवी का अंदाज एकदम जुदा रहता है और फैंस को पसंद भी आता है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वे रेड आउटफिट में नजर आ रही हैं. उनका ये लुक स्टनिंग है और फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वे इस दौरान सीपियों से सजे लहंगे में नजर आ रही हैं.
रेड आउटफिट वैसे भी जाह्नवी कपूर पर खूब जंचता है और इन तस्वीरों में तो उनके एक्सप्रेशन्स भी फैंस को बहुत पसंद आ रहे हैं. फोटोज के साथ जाह्नवी ने कैप्शन में लिखा कि- 'चैरी वाइन की तरह स्वीट.'
हाल ही में जाह्नवी कपूर ने अपनी कजिन सिस्टर रिया कपूर की शादी के दौरान अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की थीं. हालांकि वे इस दौरान नजर तो नहीं आईं मगर कई सारे फैंस ने ये गेस किया कि ये अटायर उन्होंने इस इवेंट के लिए ही कैरी किया है. गोल्डन आउटफिट में वो खूबसूरत लग रही थीं.
कुछ समय पहले जाह्नवी कपूर ने अपने कजिन अर्जुन कपूर संग भी फोटोज शेयर की थीं. इन फोटोज में दोनों की बॉन्डिंग को पसंद किया गया था और तस्वीरें वायरल भी हुई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो अपने पिछले प्रोजेक्ट गुंजन सक्सेना बायोपिक में जाह्नवी कपूर के अभिनय की हर तरफ प्रशंसा की गई थी. अब वे फिल्म गुड लक जैरी और दोस्ताना 2 जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.
फोटो क्रेडिट- @janhvikapoor