बॉलीवुड एक्ट्रेस काजल अग्रवाल इनदिनों हनीमून ट्रिप पर हैं. वे हसबेंड गौतम किचलू के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. एक्ट्रेस लगातार हनीमून ट्रिप से फोटोज भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में सी डाइविंग करते हुए एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर की हैं.
काजल हसबेंड गैतम संग डीप सी डाइविंग का आनंद लेती नजर आ रही हैं. समंदर के अंदर से उन्होंने कई सारी फोटोज फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर साझा की हैं. कपल की शानदार बॉन्डिंग इस दौरान देखी जा सकती है.
हाल ही में एक्ट्रेस ने सी डाइविंग करते हुए फोटोज शेयर कीं और कैप्शन में लिखा- मुझे सागर पसंद है. मुझे नीला रंग हमेशा से अच्छा लगता है. कितना शांत और ठहरा हुआ. उतना ही डरावना भी.
मालदीव ट्रिप में काजल हसबेंड संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. उन्होंने कई सारी अंडरवाटर फोटोज शेयर की हैं जिसमें वे गौतम संग रोमांस करती नजर आ रही हैं.
एक अंडरवाटर तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- समुद्र के साथ कुछ समय अकेले रह कर देखिए. आपको उन सवालों का जवाब मिल जाएगा जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
काजल ने 30 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड गौतम से शादी कर ली. काजल अपनी लाइफ को नए सिरे से शुरू करने को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वे शादी को लेकर अपनी फीलिंग्स फैन्स संग खुलकर शेयर कर रही हैं.
काजल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे उन्हें किचलू सरनेम अच्छा लगता है. उसकी साउंड से उन्हें प्यार है. एक्ट्रेस का मानना है कि वे इस नए तरह के जीवन में ढलने की कोशिश कर रही हैं और वक्त के साथ ये हो जाएगा. काजल प्यार से अपने हबी को किचलू जी कह कर बुलाती हैं.
फोटो साभार- @ kajalaggarwalofficial