न्यूलीवेड कपल काजल अग्रवाल और गौतम किचलू शादी के तुरंत बाद अपना पहला करवा चौथ मना रहे हैं. करवा चौथ के लिए उनकी तैयारी सोशल मीडिया पर शेयर उनकी फोटोज में साफ झलक रही है. तस्वीर में काजल के पति गौतम किचलू हाथ में मेहंदी रचवाते देखे जा सकते हैं.
तस्वीर में काजल की बहन निशा अग्रवाल, गौतम के हाथ में मेहंदी लगाते देखी जा सकती हैं. वहीं काजल भी गौतम के बगल में बैठे कैमरे की ओर देखकर मुस्कुराती नजर आ रही हैं. काजल ने अपने पति को पहला करवा चौथ भी विश किया है.
एक्ट्रेस ने मेहंदी लगे हाथों की फोटो के साथ ही अपनी एक फोटो शेयर की है. इसमें वे लाल सूट के साथ मैचिंग मास्क पहने गाड़ी में बैठी नजर आ रही हैं. शादी के बाद काजल सोशल मीडिया पर लगातार अपनी प्री-वेडिंग फोटोज डाल रही हैं.
शादी के बाद काजल और गौतम अपने नए घर में शिफ्ट हुए हैं. गौतम ने गृहप्रवेश की पूजा करते हुए फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा था- 'नए शुरुआत का जश्न. पिछले हफ्ते सभी के आशीर्वाद के लिए धन्यवाद, मेरी इनक्रेडिबल वाइफ और हमारा नया घर'.
फोटोज के अलावा उन्होंने शादी के बाद अपनी फीलिंग्स भी शेयर की थी. उन्होंने पोस्ट में बताया कि वे शादी के बाद जीवन में किस तरह का बदलाव चाहती हैं और जिस कोरोना से सारी दुनिया प्रभावित है उसे लेकर उनकी प्रतिक्रिया क्या है.
एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा है कि- ''ना कहने में कभी बहुत देर नहीं होती. मुझे पता है कि मैं थोड़ी लेट हो चुकी हूं. मुझे ये पहले ही कह देना चाहिए था. मुझे दुख है कि मैं ये देरी से कह रही हूं मगर अपनी भावनाएं व्यक्त करने का ये सही समय है. बाद में पछताने से ज्यादा बेहतर होता है कि हम पहले ही ना कह दें. मैंने नहीं सोचा था कि एक छोटा सा वायरस दुनियाभर को हिला कर रख देगा.
काजल ने आगे लिखा- ''मुझे लगता है कि अब समय आ गया है कि हम सब मिलकर इस वायरस को मात दें और इससे सहमे रहना बंद करें. अब समय आ गया है कि हम सब इस वायरस को करारा जवाब दें. आज हम जो निर्णय लेंगे वो आने वाले सालों में हमारा भविष्य निर्धारित करेगा. वायरस के आने के 11 महीनों बाद इतना तो निश्चित ही हुआ है कि हमने इससे बचाव के लिए सुरक्षा इंतजाम दुरुस्त कर लिए हैं. बस भय से बाहर आने की जरूरत है. मैं पुराने तौर तरीके छोड़कर नए सिरे से जीवन शुरू करने की तरफ बढ़ रही हूं.''
पहले शादी की अनसीन फोटोज फिर अपनी वेडिंग आउटफिट में काजल ने खूबसूरत तस्वीरें साझा की थी. लाल जोड़ा हो या फिर यलो साड़ी, हर आउटफिट में काजल का निखरा रूप नजर आ रहा है.
दोनों की शादी 30 अक्टूबर को हुई जिसमें एक्ट्रेस के करीबी परिवार के सदस्य शामिल हुए. काजल और गौतम ने पंजाबी और कश्मीरी रीति-रिवाजों से शादी की. उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
वेडिंग फोटोज शेयर कर काजल ने शादी के रस्म की जानकारी भी दी थी. साथ ही ये भी बताया था कि उनकी शादी में बहुत कम लोग आए थे जिनमें सभी का कोरोना टेस्ट किया गया था. शादी कम ही लोगों के बीच संपन्न हुई थी.
गौतम संग शादी को लेकर खबर आने पर फैंस काफी सरप्राइज्ड थे. खबरों के मुताबिक उनके घरवालों ने काजल के लिए लड़का पक्का कर लिया था. हालांकि शादी के बाद यह खुलासा हो गया कि गौतम और काजल लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और रिलेशन में थे.