एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल में ही शादी की, जिसके बाद वे मालदीव हनीमून के लिए गईं. मालदीव में पति गौतम किचलु के साथ छुट्टियां मनाते हुए उनकी कई फोटोज आई थीं जिनकी खूब चर्चा हुई थी. उनका फैंशन सेंस सेंटर ऑफ अट्रैक्शन रहा.
इसी दौरान बीच किनारे एक स्ट्रेपलैस टॉप और स्कर्ट पहने दिखीं, जिसमें वे काफी खूबसूरत लग रही थीं. उन्होंने इस ड्रेस में कई पोज दिए. पति संग उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री दिखी. क्या आप जानते हैं इस ड्रेस की कीमत कितनी है?
काजल के फैंस अगर इस ड्रेस को खरीदना चाहते हैं तो उनके लिए गुडन्यूज है. इस ड्रेस की कीमत महज 4200 रुपये बताई जा रही है. टॉप की कीमत 1500 और स्कर्ट की कीमत 2700 रुपये बताई जा रही है.
हनीमून पर काजल अग्रवाल के कई खूबसूरत लुक्स देखने को मिले. स्ट्रेपलैस टॉप-स्कर्ट के अलावा काजल रेड कलर की वन स्टैप ड्रेस में नजर आई थीं.
इस पालोमा ड्रेस की कीमत 13 हजार रुपये है. ड्रेस में काजल काफी गॉर्जियस लग रही थीं. फोटोज में वो बैक फ्लॉन्ट करती भी दिखीं.
बता दें कि 30 अक्टूबर दोनों ने मुंबई के एक होटल में ग्रैंड शादी की थी, जिसके बाद वे हनीमून के लिए गए थे. मालदीव में दोनों अंडरवाटर विला में ठहरे.
काजल की शादी प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. कोरोना वायरस के कारण उनकी शादी में ज्यादा लोग शरीक नहीं हो पाए. घरवालों के आशीर्वाद से दोनों शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे.
फोटोज: काजल अग्रवाल इंस्टाग्राम