एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में रहकर भी इसी इंडस्ट्री के खिलाफ कई मौकों पर स्टैंड लिया है. ऐसे में अगर कहा जाए कि एक समय खुद कंगना भी किसी कलाकार की फैन हुआ करती थीं, तो ये बात हैरान कर सकती है.
कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे ऐश्वर्या राय की बड़ी फैन थीं. उन्हें उनकी फिल्म ताल और हम दिल दे चुके सनम काफी पसंद थी. आलम ये था कि कंगना, ऐश्वर्या की कॉपी करने की भी कोशिश करती थीं.
खुद कंगना ने कहा था- ताल और हम दिल दे चुके सनम में मैं ऐश्वर्या की कॉपी करने की कोशिश करती थी क्योंकि उन्होंने हिमाचली लड़की का रोल प्ले किया था.
वहीं कंगना हम दिल दे चुके सनम में फैशन डिसाइनर नीता लुल्ला का काम भी शानदार लगा था. इसी वजह से जब नीता ने मणिकर्णिका में काम किया था, कंगना बेहद खुश हुई थीं.
नीता संग अपनी मुलाकात को लेकर कंगना ने बताया था- मैं जब पहली बार नीता से मिली थी, मैंने उन्हें बताया था कि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन हूं. मैंने उनका पुराना काम देखा था.
कंगना मानती हैं कि मणिकर्णिका की सफलता के पीछे नीता का बहुत बड़ा हाथ था. उनकी वजह से ही झांसी की रानी का किरदार इतनी मजबूती के साथ स्क्रीन पर दिखाया जा सकता था.
वर्क फ्रंट पर बात करें तो एक बार फिर कंगना रनौत बड़े पर्दे पर दमदार रोल निभाने जा रही हैं. वे जयललिता की बॉयोपिक थलाइवी में काम कर रही हैं. फिल्म से उनके कई लुक पहले ही वायरल हो चुके हैं.
वहीं एक्ट्रेस फिल्म तेजस में भी अलग ही तरह का रोल प्ले करने जा रही हैं. वे एक पायलट का किरदार निभाती दिख जाएंगी. फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है. उस फिल्म को लेकर भी बढ़िया बज बना हुआ है.