कंगना रनौत यूं तो इस वक्त विवादों से घिरी हुई हैं, लेकिन वे अपने घर में चल रहे जश्न के माहौल का भी भरपूर लुत्फ उठा रही हैं. दरअसल, कंगना के घर में उनके भाई अक्षत के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत हो चुकी है. कंगना की बहन रंगोली ने सेलिब्रेशन की तस्वीरें साझा की हैं.
कंगना ने भी भाई को हल्दी लगाते हुए एक वीडियो शेयर कर रस्म की बात समझाई है. उन्होंने लिखा- 'आज मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें, बधाई हिमाचल की एक परम्परा है शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है, अक्षत की शादी नवंबर में है आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे इसलिए इसे बधाई कहते हैं'.
इस खास अवसर पर कंगना ने पेस्टल कलर की साड़ी और हैवी नेकपीस और ईयरिंग्स पहने. बालों को फैंसी हेयरस्टाइल ना देकर बन बनाया था. कंगना काफी डिसेंट लुक में नजर आईं.
रंगोली ने कंगना की कुछ और भी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें कंगना अपने भांजे को गोद में लिए देखी जा सकती हैं.
एक्ट्रेस अपने भांजे के बेहद क्लोज हैं. वे अक्सर उसके साथ समय बिताते या उसके साथ मस्ती करते हुए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
इस फोटो में कंगना अपने भाई अक्षत और बहन रंगोली के साथ देखी जा सकती हैं. यह प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटो है.
मालूम हो कि कंगना और रंगोली पर हाल ही में बांद्रा थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, बांद्रा कोर्ट ने कास्टिंग डायरेक्टर साहिल अशरफ सय्यद की शिकायत के बाद कंगना और उनकी बहन के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश दिए थे.
इस केस के बाद कंगना ने भी पलटकर महाराष्ट्र सरकार को जवाब दिया था. उन्होंने नवरात्रि पर अपनी फोटोज शेयर कर शिवसेना पर तंज कसा था. कंगना ने लिखा था- 'मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, लगता है महाराष्ट्र में बैठी पप्पू सेना को मुझसे बहुत लगाव हो गया है, मुझे इतना मिस ना करें, मैं जल्द वहां आऊंगी'.