Advertisement

बॉलीवुड

कंगना रनौत ने भाई-बहन को गिफ्ट किए 4 फ्लैट, कीमत इतने करोड़

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST
  • 1/8

कंगना रनौत इन दिनों सोशल मीड‍िया पर अपने व‍िवादों को लेकर खूब सुर्ख‍ियों में हैं. सोशल मीड‍िया पर अपनी सक्र‍ियता के अलावा  वे अपनी फिल्म की शूट‍िंग भी कर रही हैं. इन सभी के बीच कंगना ने अपने पर‍िवार वालों को एक बड़ा सरप्राइज दिया है. उन्होंने अपनी बहन रंगोली चंदेल, भाई अक्षत और दो अन्य कज‍िन्स को फ्लैट गिफ्ट किया है. 

  • 2/8

कंगना रनौत ने खुद इस खबर की पुष्ट‍ि अपने ट्व‍ीट के जर‍िए की है. उन्होंने ट्वीट किया था- मैं लोगों को अपनी संपत्त‍ि अपने पर‍िवार वालों के बीच बांटने के लिए प्रोत्साहित करना चाहती हूं....' 

  • 3/8

''याद रखें, खुश‍ियां बांटने से बढ़ती हैं. वो बहुत खूबसूरत लग्जरी अपार्टमेंट्स हैं जो अभी अंडर कंस्ट्रक्शन हैं...2023 तक बनकर तैयार हो जाएंगे लेक‍िन मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं ये सब अपने पर‍िवार के लिए कर पाई''.   
 

Advertisement
  • 4/8

कंगना के नजदीकी सूत्र ने बताया- 'कंगना हमेशा अपने भाई-बहनों के लिए बहुत सपोर्ट‍िव रही हैं और उन्होंने इसे समय-समय पर साबित भी किया है. इस बार एक्ट्रेस ने चंडीगढ़ के पॉश इलाके में आलीशान फ्लैट अपने भाई-बहनों को गिफ्ट किया है. ये प्रॉपर्टी एयरपोर्ट के काफी नजदीक है और चंडीगढ़ की अच्छी जगह में मौजूूद है और आस पास अच्छे मॉल्स और रेस्टोरेंट्स हैं.'

  • 5/8

सूत्र ने आगे कहा कि 'हिमाचल के लोग हमेशा अपना घर बनाने का सपना देखते हैं और कंगना ने अपने भाई-बहनों के उस सपने को सच कर दिखाया है'. 
 

  • 6/8

मालूम हो कि कंगना के पास अपने होमटाउन मनाली के अलावा मुंबई में भी कुछ प्रॉपर्टीज हैं. मुंबई स्थित कंगना के ऑफ‍िस को लेकर बीएमसी के साथ काफी विवाद भी हुए थे. कंगना ने बॉम्बे हाई कोर्ट में इसके खिलाफ केस लड़ा था. 
 

Advertisement
  • 7/8

बात करें कंगना के भाई अक्षत की, तो पिछले साल उदयपुर में उसकी शादी हुई थी. कंगना ने हिमचाल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को भी शादी का निमंत्रण दिया था. 
 

  • 8/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो कंगना की अपकमिंग फिल्मों में धाकड़, थलाईवी है. इसके अलावा खबर यह भी है कि कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंद‍िरा गांधी की बायोप‍िक में भी काम करने वाली हैं. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement