Advertisement

बॉलीवुड

कंगना के मुंबई में 111 घंटे, टूटे दफ्तर के जायजे से लेकर राज्यपाल से मुलाकात तक

aajtak.in
  • 14 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST
  • 1/10

कंगना रनौत 14 सितंबर की सुबह मुंबई से वापस मनाली के लिए रवाना हो गईं. 9 सितंबर को मुंबई पहुंची कंगना ने मुंबई में 111 घंटे बिताए. इस दौरान उन्होंने अपने टूटे ऑफिस का मुआयना से लेकर महाराष्ट्र के राज्यपाल से मुलाकात की. जान‍िए इन 111 घंटों में कंगना ने कौन से बड़े कामों को अंजाम दिया. 
 

  • 2/10

9 सितंबर को कंगना मुंबई पहुंची. मुंबई एयरपोर्ट पर एक तरफ Republican Party of India और करणी सेना के कार्यकर्ता यहां कंगना के सपोर्ट में मौजूद थे, वहीं दूसरी तरफ शिवसेना के एक हजार से ज्यादा कार्यकर्ता काले झंडे लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचे गए. इस बीच कंगना रनौत को एयरलाइन की गाड़ी से दूसरे रास्ते से वहां से ले जाया गया जिसके बाद विरोध कर रहे राजनीतिक दलों के लोग भी वहां से निकल गए.
 

  • 3/10

10 सितंबर को कंगना ने लगभग 10 मिनट पाली हिल्स स्थ‍ित बीएमसी द्वारा ऑफिस में किए गए तोड़-फोड़ का मंजर देखा. किसी तरह उन्होंने मलबे को लांघते हुए अपने ऑफिस परिसर में प्रवेश किया और अपने टूटे ऑफिस का मुआयना किया.
 

Advertisement
  • 4/10

इसके बाद कंगना रनौत की ओर से उनके वकील रिजवान सिद्दीकी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दाखिल की. कंगना रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए. इसके साथ ही कंगना बनाम BMC केस बॉम्बे हाई कोर्ट में चल रहा है. 
 

  • 5/10

11 सितंबर को कंगना, रिया को ड्रगी कहने को लेकर सुर्ख‍ियों में थी. उन्होंने ट्वीट में लिखा गया- अचानक से ये मूवी माफिया मेरे साथ हुई हाउस ट्रैजिडी के बाद से रिया के लिए न्याय मांग रहा है. प्लीज मेरे संघर्ष को एक ड्रगी से तुलना ना करे जो अंदर से टूटी हुई है और खुद को अपनी नजरों में ही स्टार मानती है. इसपर सोना महापात्रा ने नाराजगी भी जताई थी.
 

  • 6/10

12 सितंबर को कंगना ने श‍िवसेना के ख‍िलाफ ट्वीट का सिलसिला जारी रखा. उन्होंने ट्वीट किया- "लक्ष्मीबाई और वीर शिवाजी के नक्शेकदम पर चलते हुए मैं अपना काम जारी रखूंगी. अगर वे मुझे डराने की पूरी कोशिश करते हैं, तो भी मैं साहस के साथ आगे बढ़ता रहूंगी. जय हिंद, जय महाराष्ट्र."
 

Advertisement
  • 7/10

12 सितंबर को ही महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कंगना रनौत के ड्रग्स मामले को उठाया था. उन्होंने कंगना के एक्स बॉयफ्रेंड अध्ययन सुमन के एक पुराने इंटरव्यू के आधार पर कंगना के ड्रग टेस्ट करने की मांग उठाई थी. 
 

  • 8/10

13 सितंबर को राज्यपाल से मिलने से पहले राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी अभिनेत्री कंगना रनौत से उनके मुंबई वाले घर में मिले. उन्होंने एक्ट्रेस को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा ,"कंगना आपको डरने की जरूरत नहीं. ना शिव सेना से ना अंडरवर्ल्ड से ना कहीं के किसी गुंडों से ... हम हमेशा आपके साथ रहेंगे आप पूरे भारत में जहां भी जाओगे राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना आपके साथ रहेगी."
 

  • 9/10

13 सितंबर- उनसे मिलने के बाद कंगना ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की. राज्यपाल के सामने कंगना ने अपनी परेशानी रखी. उन्होंने कहा- 'आज राज्यपाल जी से मिलकर मैंने उनके सामने अपनी परेशानी रखी. मेरे साथ जो अन्याय हुआ है वह उन्हें बताया. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को मैं एक आम नागरिक के तौर पर अपनी परेशानी बताने आई थी कि मेरे साथ जो हुआ वो गलत हुआ है. विश्वास है कि मुझे न्याय मिलेगा'.
 

Advertisement
  • 10/10

14 सितंबर को कंगना रनौत अपनी बहन रंगोली चंदेल के साथ वापस मनाली के लिए निकल गईं. जाते-जाते उन्होंने श‍िवसेना पर दोबारा वार किया. उन्होंने अपने ट्वीट में ये साफ किया है कि एक महिला से इस तरह का व्यवहार कर पार्टी अपनी ही छव‍ि खराब कर रही है. इसके अलावा कंगना ने ये भी लिखा कि वे भारी मन से मुंबई छोड़ रही हैं. 
 

Advertisement
Advertisement