Advertisement

बॉलीवुड

कंगना रनौत ने कसा तापसी पर तंज, 'मेरी सच्ची फैन, हमेशा करती हैं कॉपी'

aajtak.in
  • 10 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • 1/8

एक्ट्रेस कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच ट्विटर वॉर नई बात नहीं है. बात चाहे नेपोटिज्म की हो या फिर फिल्मी करियर की, हर मुद्दे पर ये अभेनेत्रियां जरूर टकरा जाती हैं.

  • 2/8

अब मुद्दा उठा कि कौन किसे कॉपी करता है. सोशल मीडिया पर एक फैन ने दावा कर दिया है कि तापसी पन्नू ने कंगना रनौत का फोटोशूट कॉपी किया है. उन्होंने उसी स्टाइल में फोटो क्लिक करवाई है जिस अंदाज में कंगना क्लिक करवा चुकी हैं.

  • 3/8

फैन ने तंज कसते हुए तापसी पर हमला बोला है. लिखा गया है- और ये तापसी ने कंगना को 1000वीं बार कॉपी कर लिया है. यूजर ने इस ट्वीट के साथ दो फोटो शेयर की हैं. दोनों ही तस्वीरों में सेम आउटफिट देखा जा सकता है.

Advertisement
  • 4/8

अब जैसे ही तापसी की ये फोटो वायरल हुई तो कंगना रनौत ने भी इस पर चुटकी ले ली. इस बार उन्होंने तल्ख अंदाज के बजाय मजाकिया ढंग से तापसी की खिंचाई कर दी.

  • 5/8

कंगना ने दावा कर दिया कि तापसी तो उनकी सबसे बड़ी फैन हैं. वे तो उन्हें हमेशा कॉपी करती हैं. ट्वीट में लिखा- मैं तो इंप्रेस रह गई हूं. ये मेरी बहुत बड़ी फैन हैं जिन्होंने अपनी पूरी जिंदगी सिर्फ मुझे कॉपी करने में निकाल दी. 

  • 6/8

कंगना ने आगे लिखा है- वैसे भी जिस अंदाज में मैंने पॉप कल्चर को आगे बढ़ाया है, वैसे तो शायद ही किसी ने बढ़ाया होगा. बिग बी के बाद सबसे ज्यादा मुझे ही कॉपी किया जाता है.

Advertisement
  • 7/8

सोशल मीडिया पर कंगना रनौत का यूं तापसी पर तंज कसना फैन्स को पसंद आ गया है. एक्ट्रेस के तमाम फैन्स इस समय तापसी को ट्रोल करने में लग गए हैं. लेकिन खुद तापसी की तरफ से इस पर रिएक्शन नहीं दिया गया है.

  • 8/8

मालूम हो कि कंगना और तापसी के बीच की ये तकरार काफी पुरानी है. सारा मामला नेपोटिज्म डिबेट से शुरू हुआ था जब कंगना ने करण जौहर के सहारे तापसी पर हमला बोला था. 

Photo Credit- Taapsee and Kangana Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement