Advertisement

बॉलीवुड

Karan Johar के बर्थडे बैश में सेलेब्स का रीयूनियन, सालों बाद दिखे साथ, इनसाइड फोटोज वायरल

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 10:26 AM IST
  • 1/8

करण जौहर ने अपने 50वें जन्मदिन की पार्टी करके हर तरफ धूम मचा दी है. करण की पार्टी में बॉलीवुड के कई छोटे-बड़े और नए पुराने स्टार्स ने शिरकत की थी. सलमान, शाहरुख और आमिर खान भी इस पार्टी का हिस्सा बने थे. ऐसे में कई सेलेब्स के रीयूनियन इस पार्टी में हुए और कई फेमस एक्ट्रेसेज को एक साथ एक छत के नीचे देखने का मौका फैंस को मिला. 

  • 2/8

करण जौहर की पार्टी में प्रीति जिंटा ने शिरकत की थी. ऐसे में उन्होंने अपने कई बिछड़े दोस्तों से मुलाकात की. प्रीति ने बर्थडे बॉय करण के साथ-साथ कई और सेलेब्स के साथ फोटोज को शेयर किया है.

  • 3/8

पार्टी में प्रीति ने करीना कपूर खान, रानी मुखर्जी, ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ टाइम स्पेंड किया. इन सभी डीवाज को साथ देखने के बाद उनके फैंस बेहद खुश हो गए हैं. कई फैंस की पुरानी यादें ताजा हो गई हैं. 

Advertisement
  • 4/8

प्रीति के साथ माधुरी दीक्षित को भी हैंग आउट करते देखा गया. ऐसे में कई फैंस प्रीति जिंटा के पोस्ट पर कमेंट कर उन्हें इन फोटोज को शेयर कर पुरानी यादों से उन्हें मिलवाने के लिए शुक्रिया कह रहे हैं. फैंस का कहना है कि सभी एक्ट्रेसेज आज भी वैसी ही दिलकश हैं जैसी पहले हुआ करती थीं.

  • 5/8

काजोल और आमिर खान का रीयूनियन भी करण जौहर की पार्टी में हुआ. काजोल ने करण और आमिर के साथ अपना फोटो शेयर किया है. इस फोटो में सभी काफी अच्छे लग रहे हैं. काजोल ने कैप्शन में लिखा, 'जूनी और रेहान अब ऐसे दिखते हैं. #16YearsOfFanaa.'

  • 6/8

सैफ अली खान और रवीना टंडन भी एक साथ एक फ्रेम में देखने को मिले. फिल्म इम्तिहान और मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी में दोनों एक्टर्स को साथ देखा गया था. करण की पार्टी में दोनों ने खूब मस्ती की. उनके साथ एक्ट्रेस नीलम कोठारी भी थीं.

Advertisement
  • 7/8

एक्ट्रेस जूही चावला ने भी कई काजोल, रानी मुखर्जी, माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन और तब्बू के साथ अपनी फोटोज को शेयर किया है. सभी एक्ट्रेसेज साथ में समय बिताकर खुश नजर आ रही हैं.

  • 8/8

करण और काजोल का यह फोटो सबूत है कि उनकी पार्टी कितनी मजेदार और खुशियों भरी थी. सही में इस पार्टी की फोटोज ने हम सभी का दिल खुश कर दिया है.

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement