डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर ने अपनी नई फिल्म बेधड़क का ऐलान किया है. इस फिल्म के साथ करण जौहर तीन नए एक्टर्स को लॉन्च करने वाले हैं. इसमें टीवी एक्टर लक्ष्य लालवानी, संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और एक्टर गुरफतेह पीरजादा शामिल हैं. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि आखिर कौन हैं गुरफतेह पीरजादा और क्या उनका कोई कनेक्शन पाकिस्तान से है या नहीं.
गुरफतेह पीरजादा, एक्ट्रेस मेहरीन पीरजादा के भाई हैं. गुरफतेह का जन्म 29 अक्टूबर 1996 को हुआ था. वह चंडीगढ़ के रहने वाले हैं. गुरफतेह अपनी बहन मेहरीन के बेहद करीब हैं. दोनों अक्सर साथ में फोटो शेयर करते हैं.
उनके माता-पिता का नाम परमजीत कौर पीरजादा और गुरलाल पीरजादा है. गुरफतेह पीरजादा की परवरिश दिल्ली में हुई है. उन्होंने गुरुग्राम के पाथवेज वर्ल्ड स्कूल अरावली से पढ़ाई की है. शोभित यूनिवर्सिटी मेरठ से ग्रेजुएशन और मुंबई के द जेफ गोल्डबर्ग स्टूडियो से मेथड एक्टिंग की पढ़ाई की है.
गुरफतेह पीरजादा पेशे एक्टर और मॉडल हैं, जिन्हें आप पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख चुके हैं. गुरफतेह ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी. उन्हें कई विज्ञापनों और रैंप्स पर देखा जा चुका है.
गुरफतेह पीरजादा ने थिएटर में एक्टिंग करना शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने शार्ट फिल्म बेवजह (2017) से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने 2020 में आई कियारा आडवाणी की नेटफ्लिक्स फिल्म गिल्टी में काम किया. फिल्म में वह वीजे उर्फ विजय प्रताप का रोल निभाया था.
सितम्बर 2021 में गुरफतेह पीरजादा, ध्वनि भानुशाली के साथ उनके गाने मेहंदी के वीडियो में नजर आए थे. इस गाने को ध्वनि और विशाल डडलानी ने मिलकर गाया था. इस गाने को फैंस ने काफी पसंद किया था.
गुरफतेह पीरजादा की शक्ल काफी हद तक पाकिस्तानी एक्टर अहद मीर से मिलती है. अहद पाकिस्तानी सिनेमा के जाने माने एक्टर हैं. साथ ही वह फेमस एक्ट्रेस सजल अली के पति भी हैं. अहद मीर की अपनी बड़ी फैन फॉलोइंग है. गुरफतेह और अहद को देखकर दोनों में अंतर कर पाना काफी मुश्किल है.
फिल्म गिल्टी के बाद करण जौहर ने गुरफतेह सिंह को अपनी टैलेंट कंपनी का हिस्सा बनाया था. उन्होंने Dharma Cornerstone Agency या DCA Squad का हिस्सा बनने के बाद अब गुरफतेह अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह करण जौहर की फिल्म बेधड़क में रोमांटिक हीरो बने नजर आएंगे.
फोटो सोर्स: गुरफतेह पीरजादा ऑफिशियल इंस्टाग्राम / @gurfatehpirzada