Advertisement

बॉलीवुड

मोनोकनी में Kareena Kapoor Khan-Karisma Kapoor ने ढाया कहर, स्विमिंग पूल किनारे बैठी आईं नजर

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:26 PM IST
  • 1/9

करीना कपूर कुछ दिनों पहले ही बहन करिश्मा कपूर संग मुंबई में कलीना एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थीं. बच्चों और बहन संग वह मालदीव के लिए रवाना हुई थीं. हाल ही में दोनों की फ्रेंड नताशा पूनावाला ने मालदीव वेकेशन की कुछ फोटोज शेयर कीं.

  • 2/9

इन फोटोज में करिश्मा कपूर, करीना कपूर और नताशा तीनों ही मोनोकनी और बिकिनी में नजर आईं. नताशा का कहना है कि दोस्तों संग उनकी यह जल्दी वाली ट्रिप है. फोटोज में देखा जा सकता है कि तीनों ही सन सोक कर रही हैं और साथ में खाना-पीना एन्जॉय कर रही हैं. 

  • 3/9

करीना कपूर खान के चेहरे पर टैनिंग साफ नजर आ रही है. करीना लगातार बच्चों की फोटोज मालदीव से शेयर कर रही हैं. करीना और उनके बच्चों की ये फोटोज फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं. 

Advertisement
  • 4/9

नताशा पूनावाला ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, "समंदर किनारे हम तीनों बहुत खुश रहती हैं. दोस्तों और उनकी कीमती बच्चों के साथ मेरी यह छोटी सी ट्रिप है. एक दिन में हमने मिलकर स्नॉरकेलिंग की, बातचीत की और कम्फर्ट फूड खाया. साथ ही बहुत सारी बातें कीं. याद रखें, सूरज में निकलने से पहले सनब्लॉक लगाना न भूलें." 

  • 5/9

फोटोज में देखा जा सकता है कि करीना कपूर खान नियॉन ग्रीन कलर की मोनोकनी में नजर आ रही हैं. बाल गीले हैं और स्विमिंग पूल के किनारे बहन करिश्मा कपूर और दोस्त नताशा संग पोज देती नजर आ रही हैं. 

  • 6/9

इसके बाद एक फोटो में तीनें एक बीच साइड कॉटेज के पास खड़ी नजर आ रही हैं. एक और फोटो में तीनों सेल्फी ले रही हैं, जिसमें करीना अपना फेवरेट पाउट करती दिखाई दे रही हैं. 

Advertisement
  • 7/9

नताशा ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बर्गर और फ्राइज दिखा रही हैं. हाल ही में करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर बेटे जेह संग समंदर किनारे की एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह ब्लैक मोनोकनी में नजर आई थीं. 

  • 8/9

जेह, रेत के साथ खेलते नजर आए थे. वहीं, तैमूर, करिश्मा कपूर के बेटे संग भाग-दौड़ करते दिखाई दिए थे. बता दें कि करीना कपूर खान जल्द ही फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आने वाली हैं. 

  • 9/9

इस फिल्म में वह आमिर खान संग स्क्रीन शेयर करेंगी. फिल्म 11 अगस्त पर रक्षाबंधन के मौके पर थिएटर्स में रिलीज होगी. 

PHOTOS: Celebs Instagram

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement