Advertisement

बॉलीवुड

प्रेग्नेंसी में क्या खाने की करीना को होती थी क्रेविंग? सैफ संग तैमूर की कुकिंग, खुले कई राज

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST
  • 1/7

एक्ट्रेस करीना कपूर खान दूसरी बार मां बन गई हैं. उन्होंने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया. अब एक्ट्रेस अपना मदरहुड तो एन्जॉय कर ही रही हैं, इसके अलावा वे अपने प्रेग्नेंसी के दिन भी याद कर रही हैं.

  • 2/7

वहीं अपने लॉकडाउन एक्पीरियंस को लेकर करीना ने बताया है कि किचन में सैफ अली खान काफी एक्सपेरिमेंट किया करते थे. एक तरफ वे सिर्फ म्यूजिक सुन एन्जॉय करती थीं, तो वहीं सैफ और तैमूर किचन में खाना बनाते.

  • 3/7

करीना हाल ही में रियलिटी शो Star Vs Food में नजर आई थीं. उस शो में एक्ट्रेस ने अपने दोस्तों के लिए पिज्जा बनाया था. उस कुकिंग के दौरान कई ऐसे राज से भी पर्दा उठा जिनके बारे में करीना ने पहले कभी नहीं बताया.

Advertisement
  • 4/7

एक्ट्रेस के मुताबिक प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें हमेशा पिज्जा और पास्ता खाने का मन करता था. वे कहती हैं- मुझे प्रेग्नेंसी के दौरान लगातार पिज्जा और पास्ता खाने का मन होता था. ये दोनों बच्चों के दौरान ये हुआ.
 

  • 5/7

करीना ने बताया है- पता नहीं क्यों लेकिन सैफ और तैमूर को किचन में काफी मजा आया. वो खाना बनाते हुए जैज म्यूजिक सुनते थे. कई तरह की डिश बनाया करते थे.
 

  • 6/7

करीना ने ये भी बताया है कि उनका परिवार ही काफी फूडी रहा है और सभी खाने में खुशी मिलती है. उनकी माने तो डिनर टेबल पर बस यहीं बोला जा रहा होता है- कोई कुछ खा भी रहा है.

Advertisement
  • 7/7

वैसे मालूम हो कि जिस शो में करीना ने इतने सारे राज खोले हैं, उस रियलिटी शो में बॉलीवुड के और भी कई सितारे शिरकत करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि करण जौहर भी कुकिंग में हाथ आजमा सकते हैं.

Photo Credit- Kareena Instagram

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement