Advertisement

बॉलीवुड

सैफ-तैमूर संग करीना मना रहीं साल का आखिरी दिन, शेयर की तस्वीरें

aajtak.in
  • 31 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने नए साल के आने की खुशी में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि वह कैसे अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर साल का आखिरी दिन सेलिब्रेट कर रही हैं. आज साल के आखिरी दिन करीना अपनी जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण दो लोगों संग घर में समय बिता रही हैं. 
 

  • 2/7

करीना ने अपने घर में सैफ और तैमूर संग समय बिताते हुए फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने लिखा, “साल का अंत हम कडलिंग से कर रहे हैं. मैं दोनों बॉयज को फोर्स कर एक परफेक्ट पिक्चर लेने की कोशिश कर रही हूं. साल 2020 मेरी जिंदगी के इन दो प्यारों के बिना मुमकिन नहीं हो पाता. अब नए साल की शुरुआत के लिए हम आगे बढ़ रहे हैं. आप सभी सुरक्षित रहिए, दोस्तों. हमारी ओर से आप सभी को प्यार और उम्मीद. हम सभी आप लोगों से प्यार करते हैं. हैप्पी न्यू ईयर.”
 

  • 3/7

बता दें कि करीना कपूर खान अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. प्रेग्नेंसी के दिनों में भी वह काम कर रही हैं. इन फोटोज में उनका प्रेग्नेंसी ग्लो साफ़ देखा जा सकता है. खबर है कि जनवरी 2021 में करीना और सैफ के घर नन्हे मेहमान का आगमन होगा. बेबी के लिए पूरा परिवार तैयारियां कर रहा है. सभी इसके लिए काफी उत्साहित भी हैं. 
 

Advertisement
  • 4/7

हाल ही में करीना कपूर खान ने परिवार संग क्रिसमस की पार्टी की थी. इस पार्टी में उनके परिवार के साथ आलिया भट्ट और तारा सुतारिया को भी देखा गया था. इस पार्टी का फोटो भी करीना और आलिया ने शेयर किया था, जिसमें सभी को साथ मस्ती करते देखा जा सकता है. 
 

  • 5/7

प्रेग्नेंसी के दौरान काम करने पर करीना ने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की थी. करीना ने कहा था कि रोज क्या करना है इस बारे में वह कोई प्लानिंग नहीं करती हैं. सिर्फ इतनी-सी बात है कि वह उस तरह की इंसान नहीं हैं जो घर पर बैठकर कहे कि अब मैं कुछ नहीं करूंगी. 
 

  • 6/7

करीना ने कहा- मैं वही कर रही हूं जो मैं करना चाहती हूं. ऐसे में काम करना ठीक नहीं है. चाहे वह मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान हो या डिलीवरी के बाद. यह सिर्फ कहने की एक बात है. किसने कब कहा है कि प्रेग्नेंट महिला काम नहीं कर सकती है? 
 

Advertisement
  • 7/7

करीना ने आगे कहा- असल में, आप जितने सक्रिय होते हैं, बच्चा उतना ही स्वस्थ होता है और मां सबसे अधिक खुश रहती है. डिलीवरी के बाद भी जब आप पूरी तरह से फिट महसूस करते हैं तो आपको वही करना चाहिए जो आपको करने में अच्छा लगता है और बच्चे को समय देने के साथ-साथ आपके काम और खुद के बीच संतुलन बनाने की कोशिश करें. मुझे हमेशा एक कामकाजी मां होने पर बहुत गर्व रहा है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement