Advertisement

बॉलीवुड

डायट को लेकर कंफ्यूज हुईं करीना कपूर, फोटो शेयर कर कहा ये

aajtak.in
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:51 PM IST
  • 1/8

करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं. वैसे तो इस वक्त वे धर्मशाला में हसबैंड सैफ अली खान के साथ हैं पर इस दौरान भी वे अपना काफी ध्यान रख रही हैं. इसी बीच करीना ने अपने चीट मील की एक फोटो शेयर कर प्रेग्नेंसी क्रेव‍िंग्स की झलक दिखाई है. 
 

  • 2/8

करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर वॉफल्स की फोटो साझा की है. डायट के प्रति पूरी सावधानी बरतने वाली करीना ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 'क्या यह मेरा मील है या चीट मील? अगले 3 महीनों तक के लिए इनके बीच एक हल्की सी लाइन बनी हुई है'. 

  • 3/8

उनके इस पोस्ट से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे अपने खाने को लेकर असमंजस में हैं कि वॉफल्स या तो उनका चीट मील है या फिर उनका रेगुलर मील है. प्रेग्नेंसी फेज में अलग-अलग खानों के लिए उनकी यह क्रेव‍िंग्स लाज‍िमी भी है.
 

Advertisement
  • 4/8

वैसे करीना रेगुलर डेज में डायट के प्रति काफी सतर्क रहती हैं. रेगुलर वर्कआउट सेशंस और योगा के जर‍िए भी वे खुद को सेहतमंद रखती हैं. 
 

  • 5/8

करीना सोशल मीड‍िया पर जबसे आईं है तबसे इसपर काफी सक्र‍िय रहती हैं. उनकी लेटेस्ट पोस्ट में उन्होंने अपने कज‍िन अरमान जैन और बेटे तैमूर अली खान की एक फोटो शेयर की थी. 
 

  • 6/8

इस फोटो के माध्यम से करीना ने अरमान को उनके बर्थडे पर विश किया था. इसके अलावा भी करीना आए दिन अपनी और तैमूर की फोटोज और वीड‍ियोज साझा करती रहती हैं. 
 

Advertisement
  • 7/8

मालूम हो कि करीना और सैफ ने कुछ समय पहले सोशल मीड‍िया पर अपने आने वाले बच्चे का ऐलान किया था. इसके बाद से उन्हें फैंस और सेलेब्स की ढेरों बधाईयां मिलीं. 
 

  • 8/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिलम लाल सिंह चड्ढा की शूट‍िंग पूरी की है. शूट‍िंग के दौरान करीना प्रेग्नेंट थीं. उन्होंने फिल्म के सेट से आमिर खान संग फोटो शेयर कर इसकी जानकारी दी थी. 
 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement