Advertisement

बॉलीवुड

डिलीवरी से पहले करीना ने तैमूर के लिए खरीदे ढेरों कपड़े, नहीं आए काम, फिर दोस्तों में बांटे

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • 1/9

करीना कपूर इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी बुक की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हर महिला की तरह करीना कपूर खान भी अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड थीं. वे तैमूर के पैदा होने से पहले सारी तैयारियां पूरी कर लेना चाहती थीं. हर मां की तरह वे भी चाहती थीं कि तैमूर को किसी चीज की कमी ना हो. 
 

  • 2/9

इसीलिए करीना ने तैमूर के पैदा होने से पहले ढेर सारी शॉपिंग की थी. लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि करीना कपूर की ये शॉपिंग बेकार गई थी. नतीजा ये हुआ कि तैमूर के लिए खरीदे कपड़े करीना को अपने दोस्तों में बांटने पड़े थे. करीना ने अपनी किताब में इस बारे में डिटेल से बताया है.

  • 3/9

करीना ने लिखा- तैमूर के वक्त मैं काफी एक्साइटेड थी. मैंने उसके लिए 30 वनजी, 3 टूथब्रश, 5 टॉवेल और हर चीज को थोड़ा एक्स्ट्रा खरीदा. इसके अलावा मुझे काफी सारे बेबी आइटम गिफ्ट्स में भी मिले थे. अब मुझे लगता है कि ये सब बर्बादी थी. काफी सारी चीजों के लिए तो मेरे पास स्पेस भी नहीं था.
 

Advertisement
  • 4/9

''आखिर में मुझे कई सारी चीजें अपने दोस्तों को देनी पड़ी. इस एक्सपीरियंस को मद्देनजर रखते हुए जेह के जन्म के दौरान मैंने शॉपिंग पर फोकस नहीं किया. सेकंड प्रेग्नेंसी के वक्त मैं ज्यादा सेंसिबल थी. मैं चीजों को लेकर क्रेजी नहीं हुई.''
 

  • 5/9

''मैंने जेह के लिए 5-6 वनजी, 4-5 वेस्ट,  2 स्वैडलस,  दो टॉवेल, एक कंबल, एक ओरल और नेल केयर किट खरीदी.  मैं जेह के लिए नई चीजों को खरीदते वक्त एक्साइटेड थी. मैं जेह को तैमूर के इस्तेमाल किए हुए कपड़े भी पहनाती हूं.''

  • 6/9


करीना ने कहा कि इसमें कुछ गलत नहीं है. मुझे बड़े होते हुए अपनी बहन की इस्तेमाल की हुई चीजें मिलीं. सिर्फ कपड़े ही नहीं, जेह को हमने तैमूर का cot भी दिया है. इसे तैमूर के पैदा होने से कुछ महीनों पहले सैफ और मैंने ने डिजाइन किया था. ये अभी भी नया ही लगता है.

Advertisement
  • 7/9


जेह अपने बड़े भाई तैमूर का कंबल, बॉटल वॉर्मर और स्टेरेलाइजर इस्तेमाल कर रहा है. मैंने कभी भी तैमूर की चीजों को हटाया नहीं. मुझे पता था कि मैं दूसरा बच्चा चाहती हूं. इसलिए हमने तैमूर की चीजों को दूसरे बच्चे के लिए संभालकर रखा था. 
 

  • 8/9


करीना ने बताया कि तैमूर की कार्टून बुक्स को भी उन्होंने संभालकर रखा है. जेह के पैदा होने से पहले इन बुक्स को साफ कर जेह की नर्सरी में रखा गया. करीना ने अपनी बुक में तैमूर, सैफ और जेह संग तस्वीरें भी शेयर की हैं.
 

  • 9/9

करीना ने ये भी बताया कि वे अपनी दोनों ही प्रेग्नेंसी में नॉर्मल डिलीवरी चाहती थीं. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. करीना को दोनों वक्त सिजेरियन कराना पड़ा. 


Photos: Instagram

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement