Advertisement

बॉलीवुड

Karisma Kapoor की पार्टी में Kareena Kapoor-Malaika Arora का स्टनिंग लुक, खाया टेस्टी खाना, Photos

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2022,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड सेलेब्स कभी भी पार्टी करने और साथ में समय बिताने का मौका नहीं छोड़ते हैं. ऐसे में अक्सर बॉलीवुड की BFFs करीना कपूर खान, करिश्मा कपूर और मलाइका अरोड़ा को साथ में मस्ती करते देखा जाता है. अब एक बार फिर सभी दोस्तों ने साथ मिलकर पार्टी की.

  • 2/8

मलाइका अरोड़ा और करीना कपूर खान गुरूवार शाम करिश्मा कपूर के मुंबई स्थित घर पहुंची थीं. यहां सभी ने मिलकर सुकून भरा समय बिताया. इस पार्टी में सभी ने मस्ती भी की. मलाइका ने पार्टी की इनसाइड फोटोज को भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

  • 3/8

पार्टी में सभी के दोस्त करण जौहर भी पहुंचे थे. करण ने ब्लैक पैंट के साथ ब्राउन जैकेट और ब्लैक चेन पहनी थी. इस लुक को उन्होंने व्हाइट शूज के साथ पूरा किया. करण ने पैपराजी को कई जबरदस्त पोज भी दिए थे. 

Advertisement
  • 4/8

मलाइका अरोड़ा के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने चाक व्हाइट कलर की लेदर पैंट्स और मैचिंग टैंक टॉप पहना था. सिल्वर हाई हील्स और डार्क कलर का बैग लिया हुआ था. मलाइका ने पार्टी के स्वादिष्ट खाने की झलक भी फैंस को दी है.

  • 5/8

करिश्मा कपूर के घर पार्टी और खाना जबरदस्त ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. करिश्मा ने फिश से लेकर बिरयानी तक काफी कुछ अपनी पार्टी के मेन्यू में रखा था. ऐसे में मलाइका ने फोटो शेयर कर इस खाने की तारीफ की है.

  • 6/8

करिश्मा की पार्टी में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी पहुंचे थे. मनीष ने इंस्टाग्राम पर करीना और करिश्मा कपूर के साथ फोटो शेयर की है. यहां दोनों बहनों को पोज करते देखा जा सकता है. करिश्मा ऑल ब्लैक आउटफिट पहने हैं तो वहीं करीना ने कलरफुल कफ्तान पहना हुआ है.

Advertisement
  • 7/8

पार्टी में एक्टर संजय कपूर और उनकी पत्नी महीप कपूर भी शामिल हुए थे. महीप को आपने नेटफ्लिक्स के शो फैबुलस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में देखा होगा. इस शो में उनके साथ चंकी पांडे की पति भावना, सोहेल की पत्नी सीमा खान और एक्ट्रेस नीलम कोठारी थीं. 

  • 8/8

फोटो सोर्स: योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement