Advertisement

बॉलीवुड

Katrina Kaif की ये गोल्डन जूती है बेहद खास, कीमत चार हजार रुपये

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST
  • 1/9

दुल्हन बनने को तैयार कटरीना कैफ अपने वेड‍िंग वेन्यू पहुंच गई हैं. सोमवार रात कटरीना और व‍िक्की कौशल, मुंबई से राजस्थान के लिए रवाना होते एयरपोर्ट पर देखे गए थे. इस दौरान कटरीना मस्टर्ड कलर के शरारा में बेहद खूबसूरत नजर आईं. ये पहली दफा है जब एक्ट्रेस को ट्रेड‍िशनल एयरपोर्ट लुक में देखा गया हो. उनके कपड़ों ने तो लोगों का ध्यान खींचा है, साथ में एक्ट्रेस का फुटव‍ियर भी फैंस के लिए दिलचस्पी का टॉप‍िक बना हुआ है. 

  • 2/9

कटरीना ने अपने मस्टर्ड कलर शरारा के साथ गोल्डन कलर की जूती पहनी थी. उनकी ये जूती Fizzy Goblet ब्रांड की है. ब्रांड के ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर इस जूती का नाम 'Love Story Box- It's a Gala Juttis' है. कटरीना की जूती में एक बेहद खास बात है. 
 

  • 3/9

हैंडक्राफ्ट जूती में स्वरोस्की स्टोन डिटेल्स है और हाथ से 'Bride' भी लिखा हुआ है. यह जूती के बैकसाइट पर मौजूद है. कटरीना के इस स्पेशल जूती की कीमत वेबसाइट पर 3990 रुपये बताया गया है. इस फुटव‍ियर के साथ एक शू बैग भी है जिसमें लिखा है 'Miss to Mrs'.

Advertisement
  • 4/9

इतनी बारीक डिटेल वाली जूती कटरीना ने अपने ट्रैवल के लिए चुना था. उन्होंने सिर से लेकर पैर तक सब कुछ मैच‍िंग पहना था. कटरीना के साथ उनकी मां भी एयरपोर्ट पर नजर आईं, जिन्होंने बेटी से मैच करता यलो सूट पहना था. 
 

  • 5/9

कटरीना और व‍िक्की सोमवार रात ही राजस्थान पहुंच गए थे. 7 दिसंबर को उनका संगीत सेरेमनी है. इस खास मौके के लिए दूल्हा-दुल्हन का पर‍िवार और मेहमान भी वेन्यू पर पहुंच चुके हैं. 

  • 6/9

मेहमानों में अब तक कबीर खान और उनकी फैमिली, विक्की के भाई सनी कौशल की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस शरवरी वाघ, नेहा धूप‍िया-अंगद बेदी, गुरदास मान समेत अन्य लोग राजस्थान एयरपोर्ट पर स्पॉट किए जा चुके हैं. 

Advertisement
  • 7/9

कटरीना और विक्की की यह डेस्ट‍िनेशन वेड‍िंग टाइट सिक्योर‍िटी के बीच हो रही है. गेस्ट को सीक्रेट कोड्स दिए गए हैं. स्टाफ को कैमरा फोन को इजाजत नहीं है. वेड‍िंग वेन्यू के आसपास ड्रोन उड़ाने की सख्त मनाही है. वेन्यू के बाहर भी पुलिस और स‍िक्योर‍िटी फोर्स का सख्त पहरा लगाया गया है. 

  • 8/9

कटरीना के ब्राइडल आउटफ‍िट की बात करें तो रिपोर्ट्स हैं कि वे पंजाबी दुल्हन की तरह सजेंगी. विक्की की मां ने कटरीना के ब्राइडल व‍ियर को फाइनल किया है. 

  • 9/9

Photos: Yogen Shah 

Advertisement
Advertisement
Advertisement