Advertisement

बॉलीवुड

कोई जूलरी डिजाइनर तो कोई स्कॉलर, जानें क्या करते हैं Katrina Kaif के भाई-बहन

aajtak.in
  • नई द‍िल्ली ,
  • 25 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:49 AM IST
  • 1/10

बॉलीवुड में अपनी साख जमा चुकीं कटरीना कैफ, आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. 17 साल पहले साल 2003 में बॉलीवुड में कदम रखने के बाद कटरीना की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए, लेक‍िन उन्होंने मेहनत जारी रखी. आज वे बॉलीवुड की A लिस्ट एक्ट्रेस में शुमार हैं. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ से तो लगभग सभी वाक‍िफ हैं, पर उनकी पर्सनल लाइफ में उनके पर‍िवार के सदस्यों को कम ही लोग जानते हैं. कटरीना की तरह उनके भाई-बहन भी प्रतिभाशाली हैं. 

  • 2/10

सबसे पहले बात करते हैं कटरीना की मां Suzzane Turquotte की. कटरीना की मां सुजैन एक सोशल वर्कर हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी लोगों की भलाई करने में बिता दी और आज भी वे इस का से जुड़ी हुई हैं. उन्होंने भारत में भी कई चैरिटी प्रोजेक्ट्स में हिस्सा लिया है.  

  • 3/10

Stephanie Turquotte  

कटरीना की सबसे बड़ी बहन हैं स्टीफनी. वे सभी भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं. कटरीना के टीनेज की तस्वीरों में स्टीफनी को देखा जा सकता है, लेक‍िन इससे परे, वे कैमरे से दूर ही रहना पसंद करती हैं. स्टीफनी अपने पर‍िवार के साथ प्राइवेट लाइफ ब‍िताती हैं. 

Advertisement
  • 4/10

Micheal उर्फ Sebastien Turquotte

कटरीना के इकलौते भाई माइकल, दूसरे नंबर पर हैं. वे फर्नीचर डिजाइन‍िंग में माह‍िर हैं. उनकी क्रिएट‍िव‍िटी पर उनका अपना एक ब्लॉग भी है. माइकल को घूमने का भी काफी शौक है. वे एडवेंचर के शौकीन और प्रोफेशनल Skier भी हैं. 

  • 5/10

Christine Turquotte

क्रिस्टीन कटरीना से बड़ी और सभी भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर हैं. उनकी शादी हो चुकी है और वे एक होममेकर हैं.

  • 6/10

Natacha Turquotte

कटरीना के सिबल‍िंग्स में नताशा चौथे नंबर पर हैं. नताशा बहुत टैलेंटेड हैं और एक जूलरी डिजाइनर हैं. कटरीना को कई बार अपनी बहन के डिजाइन किए जूलरीज पहने देखा गया है. 

Advertisement
  • 7/10

Melissa Turquotte

पांचवे नंबर पर कटरीना हैं, जिसके बाद मेल‍िशा छठे नंबर की बहन हैं. मेल‍िशा बहुत समझदार और पढ़ने-लिखने में काफी तेज हैं. वह एक मैथेमेट‍िश‍ियन और स्कॉलर हैं. 

  • 8/10

रिपोर्ट्स की मानें तो मेल‍िशा ने 2009 में इंपीर‍ियल कॉलेज में प्रतिष्ठ‍ित Laing O 'Rourke Mathematics Award जीता था. उन्होंने डायनैमिक्स नेटवर्क में Anomaly Detection थीसीस पर DSI बेस्ट थीसीस प्राइज भी जीता था. 

  • 9/10

Isabelle Kaif 

सातवें नंबर पर कटरीना की बहन इसाबेल कैफ हैं. इसाबेल एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं. मार्च 2021 में इसाबेल ने फिल्म टाइम टू डांस से बॉलीवुडडेब्यू किया था. फिल्म में वे सूरज पंचोली के अपोज‍िट कास्ट की गई थीं. वे भी अपनी बड़ी बहन कटरीना के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में अपने लिए जगह बनाने की कोश‍िश में हैं. 

Advertisement
  • 10/10

सोन‍िया Turquotte

कटरीना की सबसे छोटी बहन हैं सोन‍िया. सोन‍िया एक फोटोग्राफर और ग्राफ‍िक डिजाइनर हैं. कटरीना अपने सभी भाई-बहनों के साथ बेहद खास बॉन्ड‍िंग शेयर करती हैं. अपने सिबल‍िंग्स के साथ कटरीना की कुछ शानदार तस्वीरें फैन पेज पर वायरल हैं, जो कि कम ही देखने को मिलती हैं. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement