Advertisement

बॉलीवुड

Exclusive: Katrina Kaif की शादी में होगा एडवेंचर, चंबल सफारी में ब्रेकफास्ट करेंगे गेस्ट

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST
  • 1/9

विक्की कौशल-कटरीना कैफ की शादी को लेकर होटल व इवेंट कंपनी पूरी तैयारी में लगी हुई हैं. दोनों की शादी में स्पेशल गेस्ट में फिल्म प्रोड्यूसर, डायरेक्टर्स, एक्टर शिरकत करेंगे. 

(रिपोर्ट- सुनील जोशी)

  • 2/9

शादी में शिरकत करने वाले स्पेशल गेस्ट को रणथम्भौर टाइगर सफारी के अलावा चंबल घड़ियाल सफारी कराई जाएगी. इसके लिए होटल सिक्स सेंसेस के मैनेजमेंट ने सवाई माधोपुर के चंबल घाट पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. 

  • 3/9

घड़ियाल सफारी के ट्रैवल एजेंट सुमेर सिंह राजावत ने बताया कि होटल सिक्स सेंसेस के मैनेजमेंट ने चंबल घाट पर पहुंचकर घड़ियाल सफारी की व्यवस्थाएं जांची. इसके लिए मैनेजमेंट ने यहां पर ब्रेकफास्ट और लंच के लिए टेंट लगाने के निर्देश दिए हैं. 

Advertisement
  • 4/9

सुमेर सिंह ने बताया कि होटल मैनेजमेंट की ओर से निर्देश मिलने के बाद अब चंबल घड़ियाल सफारी कराने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही हैं. फिलहाल होटल मैनेजमेंट की ओर से इन गेस्ट की लिस्ट उपलब्ध नहीं कराई गई है. 

  • 5/9

चंबल घड़ियाल सेंचुरी राजस्थान, एमपी, यूपी में स्थित है. सवाई माधोपुर के पाली घाट पर घड़ियाल सफारी कराई जाती है. जहां इन स्पेशल गेस्ट को भी घड़ियाल सफारी कराना प्रस्तावित है. 

  • 6/9

विक्की कौशल और कटरीना कैफ की शादी को लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं. हाल ही में गजराज राव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की, जिसपर वेड‍िंग कन्फर्मेशन के कयास लगाए जा रहे हैं. 

Advertisement
  • 7/9

कुछ समय पहले आयुष्मान खुराना ने आरजे सिद्धार्थ कनन संग इंटरव्यू में विक्की और कटरीना के रिलेशनश‍िप पर हिंट दिया था. उन्होंने कहा था विक्की पंजाबी हैं, इसल‍िए शायद कटरीना से कनेक्ट हो पाए. 

  • 8/9

उनके अलावा हर्षवर्धन कपूर ने भी लवबर्ड्स के रिलेशनश‍िप को कन्फर्म किया था. कटरीना और विक्की के वेड‍िंग कंफर्मेशन की बात करें तो इसपर अभी तक कोई ऑफ‍िश‍ियल बयान नहीं आया है. 

  • 9/9

(सफारी फोटोज- getty images)

Advertisement
Advertisement
Advertisement