Advertisement

बॉलीवुड

बस ड्राइवर के बेटे हैं केजीएफ स्टार यश, ऐसे बनाई फिल्मों में पहचान

aajtak.in
  • 08 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • 1/10

साल 2018 में आई फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने देशभर को एक ऐसा सुपरस्टार दिया, जो एकदम राउडी और सबसे अलग था. इस सुपरस्टार को हम रॉकिंग स्टार यश उर्फ यश के नाम से जानते हैं. आज यश अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम आपको बता रहे हैं सुपरस्टार यश के बारे में कुछ अनजानी बातें.

  • 2/10

यश का जन्म 8 जनवरी 1986 को कर्नाटक के हसन जिले में हुआ था. उनका असली नाम नवीन कुमार गौड़ा है. यश को उनके स्टेज नेम रॉकिंग स्टार यश के नाम से बेहतर जाना जाता है. वह सैंडलवुड यानी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारे हैं.   

  • 3/10

कम ही लोग जानते हैं कि यश एक मिडिल क्लास घर से आते हैं. उनके पिता अरुण कुमार जे KSRTC ट्रांसपोर्ट सर्विस में काम करते थे. बाद में उन्हें BMTC में बतौर बस ड्राइवर काम मिला था. उनकी मां पुष्पलता एक गृहिणी हैं. यश की एक छोटी बहन भी है, जिसका नाम नंदिनी है. 

(फोटो में यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित)

Advertisement
  • 4/10

यश ने अपना बचपन मैसूर में बिताया है. उन्होंने मैसूर के महाजन एजुकेशन सोसाइटी से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद उन्होंने जाने-माने ड्रमैटिस्ट B. V. Karanth के बनाए बेनका ड्रामा ग्रुप में हिस्सा लिया. यश ने अपने करियर की शुरुआत Nanda Gokula नाम के कन्नड़ टीवी सीरियल की थी. 

(फोटो में यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित)

  • 5/10

इसके बाद उन्होंने कुछ और टीवी शोज में काम किया. आगे चलकर यश को डायरेक्टर शशांक की फिल्म Moggina Manasu मिली. साल 2008 में आई इस फिल्म में एक्ट्रेस राधिका पंडित के साथ सपोर्टिंग रोल किया था. उनकी पहली सोलो कमर्शियल हिट फिल्म Modalasala थी. इसके बाद उन्होंने राजधानी, किरतका, लकी और जानू जैसी फिल्मों में काम किया.

(फोटो में यश और एक्ट्रेस राधिका पंडित)

  • 6/10

यश का एक्टिंग करियर अच्छा चल रहा था. लेकिन इसमें चार चांद फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने लगाए. इस फिल्म में यश ने राजा कृष्णप्पा बैरया उर्फ रॉकी का किरदार निभाया था, जिसे प्यार से रॉकी भाई भी कहा जाता है. इस फिल्म में उनके काम ने उन्हें सराहना तो दिलाई ही साथ ही वर्ल्ड फेमस भी कर दिया. इसके अलावा बड़ी फैन फॉलोइंग भी दी. 

Advertisement
  • 7/10

यश ने अपनी फिल्म Moggina Manasu के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता था. यह उनका पहला अवॉर्ड था. इसके बाद उन्होंने फिल्म Mr. and Mrs. Ramachari के लिए बेस्ट एक्टर केटेगरी में कई अवॉर्ड जीते. इस फिल्म में वह पत्नी राधिका संग नजर आए थे. फिल्म केजीएफ चैप्टर 1 ने यश को उनके अभी तक के करियर के सबसे ज्यादा अवॉर्ड्स जिताए हैं. इस फिल्म के लिए उन्होंने अलग-अलग अवॉर्ड शोज को मिलाकर 10 अवॉर्ड्स जीते हैं. 

  • 8/10

यश ने अपने करियर की शुरुआत राधिका पंडित के साथ की थी. इसके बाद दोनों की केमिस्ट्री को फिल्म मिस्टर और मिसेस रामचारी में पसंद किया गया और वहीं से दोनों के रिश्ते की खबरें आनी शुरू हुईं. दोनों की सगाई 12 अगस्त 2016 को गोवा में हुई थी. इसके बाद दोनों ने अपने रिश्ते का खुलासा किया.

 

  • 9/10

यश और राधिका ने 9 दिसंबर 2016 को शादी कर ली थी. यह शादी बेंगलुरु में एक प्राइवेट सेरेमनी में हुई थी. अपनी शादी के रिसेप्शन में यश ने कर्नाटक से सभी को बुलाया था. यश और राधिका ने 2 दिसंबर 2018 को अपनी बेटी आयरा का दुनिया में स्वागत किया था. वहीं 30 अक्टूबर 2019 को उनके बेटे यथार्व का जन्म हुआ था. 

Advertisement
  • 10/10

यश ने साल 2017 में पत्नी राधिका पंडित के साथ मिलकर  Yasho Marga Foundation नाम के संगठन को शुरू किया था. इसके जरिये दोनों समाज को और बेहतर बनाने के लिए अपना योगदान देते हैं. अपने पहले काम के तौर पर इस संस्थान ने कर्नाटक के कोप्पल जिले के वॉटर क्राइसिस में मदद की थी और 4 करोड़ रुपये डोनेट किए थे. 

Advertisement
Advertisement