बॉलीवुड एक्ट्रेस और भारतीय जनता पार्टी से चंड़ीगढ़ की सांसद किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. इस बात को उनके पति अनुपम खेर ने कन्फर्म करते हुए एक ट्वीट भी किया है.
फिल्म इंडस्ट्री में किरण खेर का बड़ा योगदान रहा है. इन्होंने ‘देवदास’, ‘वीर जारा’, ‘दोस्ताना’, ‘ओम शांति ओम’, ‘फना’, ‘मैं हू ना’ दर्जनों फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस दी है. दर्शकों को अपनी एक्टिंग का दीवाना बनाया है.
ज्यादातर फिल्मों में किरण खेर ने मां का रोल किया है. किरण खेर को बॉलीवुड की कूलेस्ट मां का टैग भी मिला है. नॉन सीरियस और हल्के-फुल्के कॉमिक रोल्स में खूब जंची हैं.
फिल्मी मां के रूप में किरण खेर की कई फिल्में मशहूर हुईं. बॉक्स ऑफिस पर हिट होने के साथ दर्शकों के दिल पर इनके किरदार ने छाप छोड़ी. आइए जानते हैं इनके रोल्स के बारे में...
किरण खेर की सबसे सराही फिल्म ‘सरदारी बेगम’ रही. इस फिल्म ने उन्हें रातों-रात मशहूर कर दिया था. 1996 में आई श्याम बेनेगल की इस फिल्म में किरण खेर लीड कैरेक्टर में थीं.
इस फिल्म में श्याम बेनेगल पहले शबाना आजमी को कास्ट करने वाले थे, लेकिन बाद में यह रोल किरण खेर को दे दिया गया.
इसके लिए किरण खेर को नेशनल फिल्म में स्पेशल जूरी का अवॉर्ड मिला. उसके एक साल बाद यानी 1997 में कल्पना लाजमी की एक फिल्म आई थी ‘दरमियान’, उसमें भी किरण खेर की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी.
किरण खेर की फिल्म ‘देवदास’ भी काफी चर्चित रही. साल 2002 में आई इस फिल्म में किरण खेर ने ऐश्वर्या राय बच्चन की मां का किरदार निभाया था. फिल्म में इन पर ‘मोरे पिया, जलता है देखो मोरा जिया’ गाना फिल्माया गया था.
फिल्म ‘वीर जारा’ में किरण खेर ने एक बार फिर मां का किरदार निभाया. इसमें वह शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के साथ नजर आई थीं. यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी. यश चोपड़ा ने इसका निर्देशन संभाला था.
साल 2014 में सोनम कपूर और फवाद खान की फिल्म ‘खूबसूरत’ रिलीज हुई थी. इसमें किरण खेर ने सोनम की मां का किरदार निभाया था.
आमिर खान की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में भी किरण खेर मां के किरदार में नजर आई थीं. हालांकि, इनका रोल इस फिल्म में काफी छोटा था, लेकिन दर्शकों को चुलबुली मां का यह किरदार काफी पसंद आया था.
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की फिल्म ‘सिंह इज किंग’ में किरण खेर ने अहम भूमिका निभाई थी. कटरनी की मां के किरदार में इन्हें काफी पसंद किया गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया था.
फिल्म ‘दोस्ताना’ में भी किरण ने बेहतरीन अभिनय किया है. इसमें अभिषेक बच्चन और जॉन अब्राहम के साथ प्रियंका चोपड़ा की शानदार रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आई थी. साल 2008 में आई इस फिल्म में किरण खेर, अभिषेक की मां बनी थीं.