अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. उम्मीद के मुताबिक इस ट्रेलर ने आते ही ऐसा धमाका किया है कि सभी देखते रह गए हैं. हर सीन को देख यही कहा जा सकता है कि कोरोना काल में बॉलीवुड को अपनी पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म मिलने वाली है.
ट्रेलर अपने आप में तो लाजवाब दिख ही रहा है, लेकिन सभी को हैरान कर गया है अक्षय कुमार का लुक. अक्षय ने कहने को कई फिल्मों में कई तरह के किरदार निभाए हैं. लेकिन ये अलग है.
अक्षय कुमार को लक्ष्मी बॉम्ब में पहचानना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. एक्टर ने अपने लुक पर काफी मेहनत तो की है. फिल्मों के पोस्टर ने इसकी झलक तो पहले ही दिखा दी थी.
लेकिन अब ट्रेलर तो और भी ज्यादा हैरान कर रहा है. किन्नर बन अक्षय जिस अंदाज में सभी को खौफजदा कर रहे हैं, वो देख सभी इंप्रेस रह गए हैं. ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि उनके लुक को तैयार करते वक्त बारीकियों पर काफी ध्यान दिया गया है.
लुक की बात करें तो माथे पर बड़ी लाल बिंदी, शरीर पर साड़ी और बंधे बाल. अक्षय का ये चौंका देने वाला लुक दिल में सिहरन पैदा कर रहा है.
अब इस लुक के ऊपर अक्षय जिस एनर्जी के साथ अपने किरदार को निभाते दिख रहे हैं, वो भी सभी को उनकी तारीफ करने पर मजबूर कर रहा है. अक्षय के चलने के अंदाज से लेकर बोलने तक, उन्होंने खुद को इस किरदार में अच्छे से ढाल लिया है.
ट्रेलर की बात करें तो ये पूरी तरह एक मसालेदार फिल्म होने वाली है. कहने को अक्षय इस फिल्म में लक्ष्मी नाम का भूत बने हैं, लेकिन जिस अंदाज में ये कहानी गढ़ी गई है, आप हंसते-हंसते लोटपोट रह जाएंगे.
अक्षय संग कियारा आडवाणी भी खासा इंप्रेस कर गई हैं. ट्रेलर में वैसे तो अक्षय का ही दबदबा दिखा है, लेकिन कुछ सीन्स को देख समझ आ गया है कि कियारा भी फिल्म में एक जॉली किरदार निभाने जा रही हैं.